Kapil- Sunil With Rihanna : हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना दुनियाभर में काफी पॉपुलर हैं. उनके गानें हर तरफ खूब पसंद किए जाते हैं. हाल ही में रिहाना अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री -वेडिंग में परफॉर्म करने के लिए जामनगर पहुंची थीं. इस दौरान कई सेलेब्स के साथ रिहाना की तस्वीरें वायरल हुई थीं. इस बीच कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की भी एक तस्वीर रिहाना के साथ सामने आई है.
रिहाना संग वायरल हुई कपिल-सुनील की तस्वीररिहाना संग अपनी और कपिल शर्मा की तस्वीर को सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस तस्वीर में सुनील और कपिल रिहाना संग पोज देते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर में एक गड़बड़ है जिसे यूजर्स ने भी पकड़ लिया है. तस्वीर में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि ये तस्वीर फेक है.
यानी तस्वीर को एडिट किया गया है. असली वाली तस्वीर में रिहाना के साथ दो पैपराजी नजर आए थे. लेकिन सुनील ने उनके चेहरे हटाकर अपना और कपिल का चेहरा लगा दिया है. ये दिखने में काफी फनी लग रही है जिसे देख यूजर्स की भी हंसी छूट गई है. वो तस्वीर पर काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- हेटर्स इसे फोटोशॉप कहेंगे हाहाहा. एक और यूजर ने लिखा- अब कुछ जलने वाले लोग इसे एडिटिड कहेंगे हाहाहा. एक और कमेंट कर लिखा- आप हमारे लिए रिहाना से भी पढ़े सेलेब्रेटी हैं सुनील जी. एक और ने लिखा- बेस्ट'