Tv Stars Lashes Out Sumbuls Father: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 16 में पिछले हफ्ते खूब बवाल मचा था. टीवी अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर खान के पिता बेटी को सपोर्ट करने और समझाने शो टेलीफोन के जरिए शामिल हुए थे. कॉल पर सुम्बुल के पिता ने शो के बाकी खिलाड़ियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. गुस्से में एक्ट्रेस के पिता ने कंटेस्टेंट टीना दत्ता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर दी थीं.


सुम्बुल के पिता ने बेटी से कहा कि वो शालिन भनोट और टीना से दोस्ती खत्म करे और उन्हें असली 'औकात' दिखाए. यहां तक कि उन्होंने टीना और शालीन को 'कमीने लोग' तक कह डाला था. सोशल मीडिया पर सुम्बुल के पिता के इस बयान पर लोग आपत्ति जता रहे हैं. कुछ टीवी स्टार्स भी टीना दत्ता के सपोर्ट में सामने आए हैं. 


क्या था सुम्बुल के पिता का बयान?
बिग बॉस ने सुम्बुल को कन्फेशन रूम में फोन पर अपने पिता से बात करने के लिए कहा था, तब सुम्बुल के पिता ने उनसे कहा था कि,  "मालूम है लोग कितनी गलियां दे रहे हैं मुझे अपनी बेटी का तमाशा बना दिया है" उन्होंने टीना और शालिन को 'कमीने लोग' भी कहा, जो सुम्बुल के चरित्र की हत्या करने पर तुले हुए हैं.. लोगों का कहना है कि सुम्बुल को टीना और शालीन को अपना सबसे बड़ा दुश्मन समझना  चाहिए और उन्हें नेशनल टीवी पर उनकी 'औकात' दिखानी चाहिए."


भड़के बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट कुशाल टंडन 
इस बात पर अब बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट कुशाल टंडन ने अपना रिएक्शन दिया है.  उन्होंने एक ट्वीट करके लिखा, "सुम्बुल ही एकमात्र कंटेस्टेंट क्यों है, जिसके पिता को मंच पर आने की अनुमति दी गई...? कैसे वो अकेली ऐसी खिलाड़ी है जिसके पिता उससे फोन करते हैं और फोन पर बात कर सकते हैं. और वह अन्य प्रतियोगियों के बारे में गलत कैसे बोल सकते हैं... वो भी किसी की बेटी है उसके पिता कह रहे हैं कि टीना कमीनी है...उससे दूर ही रहिए."






टीना के सपोर्ट में उतरी कश्मीरा शाह
एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने भी ट्वीट किया है उन्होंने लिखा, "मेरी बेटी सुम्बुल अच्छी है लेकिन किसी और की बेटी टीना दत्ता अच्छी नहीं है. परिवार की इस भागीदारी का कोई मतलब नहीं है क्योंकि यह शो के हर लॉजिक के खिलाफ जा रहा है. फैक्ट ये है कि बिग बॉस में आप बिना किसी बाहरी जानकारी के अलग-थलग रहते हैं, यही शो की खूबसूरती है.”






यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर के पिता पर भड़के Shalin Bhanot के डैड, बोले- ‘यह बहुत घटिया है...’