Sumbul Touqeer On Friendship With Fahmaan Khan: स्टार प्लस शो ‘इमली’ (Imlie) 2020 में शुरू हुआ था और इस शो ने कम समय में ही टीआरपी के टॉप 5 में अपनी जगह बना ली थी. शो में इमली और आर्यन की जोड़ी टीवी की सबसे हिट जोड़ियों में से एक बन गई. ऑन-स्क्रीन पर तो इमली-आर्यन (सुंबुल तौकीर-फहमान खान) की केमिस्ट्री को तो सराहा ही गया, रियल लाइफ में भी उनके प्यार की खबरें भी सामने आने लगीं. कुछ समय से ऐसी चर्चा हो रही है कि दोनों के बीच रिश्ता ठीक नहीं है. अब सुंबुल ने इस पर रिएक्शन दिया है.


इमली बनीं सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) और आर्यन का किरदार निभा चुके फहमान खान (Fahmaan Khan) ने डेली सोप ‘इमली’ में पति-पत्नी का किरदार निभाया था. रियल लाइफ में भी उनके अफेयर की चर्चा थी, लेकिन दोनों हमेशा एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड कहकर अपने रिश्ते को खारिज कर देते हैं. काफी समय से उन्हें साथ नहीं देखा गया तो चर्चा होने लगी कि उनकी दोस्ती में दरार आ गई है. अब सुंबुल ने ईटाइम्स संग बातचीत में इन खबरों को खारिज किया है.


फहमान संग दोस्ती टूटने की खबरों पर सुंबुल का रिएक्शन


फहमान खान संग अपने बॉन्ड पर सुंबुल तौकीर ने कहा, “मैं अब भी फहमान की दोस्त हूं, लेकिन हम दोनों अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में बहुत बिजी हैं. इसलिए हम एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर पाते हैं. हमने साथ में एक शो किया, लेकिन अब हम अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इसलिए हमें बातचीत करने का ज्यादा टाइम नहीं मिल पाता है.”






फहमान से बॉन्डिंग पर बोलीं सुंबुल


सुंबुल ने आगे कहा, “जब हमने एंटरटेनमेंट की रात के लिए शूट किया था, हम वहां मिले थे, लेकिन जब वह अपने डेली सोप की शूटिंग करता है तो हमें एक-दूसरे के साथ बात करने का बहुत मुश्किल से समय मिलता है.” सुंबुल ने ये भी कहा कि जब को-स्टार्स अलग-अलग काम कर रहे होते हैं तो इंडस्ट्री में को-स्टार्स के साथ टच खोना आम बात है. उनका कहना है कि वे दूसरे एक्टर्स के साथ काम करते हैं, उनका रूटीन अलग होता है, इसलिए हमेशा कनेक्ट रहना पॉसिबल नहीं है.


बता दें कि फहमान इन दिनों टीवी शो ‘धर्मपत्नी’ में दिखाई दे रहे हैं. वहीं, सुंबुल को आखिरी बार ‘बिग बॉस 16’ में देखा गया था.


यह भी पढ़ें- Aishwarya Sharma Quits GHKPM: 'पाखी' ने ढाई साल बाद शो 'गुम है किसी के प्यार में' को किया अलविदा, कहा- 'मैं शो की कर्जदार हूं'