Kavya Off-Air Rumors: एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर ने बहुत कम उम्र में नेम-फेम कमा लिया. एक्ट्रेस को इमली और बिग बॉस 16 जैसे शोज में देखा गया. इन दिनों वो शो काव्या: एक जज्बा एक जुनून में नजर आ रही हैं. शो में सुंबुल एक IAS ऑफिसर के रोल में हैं. 


शो में मिश्कत वर्मा मेल लीड रोल में हैं. शो 25 सितंबर  2023 से शुरू हुआ था. शो को फैंस से डीसेंट रिस्पॉन्स मिला. हालांकि, रेटिंग्स के मामले में शो कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रहा है. ऐसे में खबरें हैं कि शो 6 महीने के अंदर ही ऑफ एयर होने वाला है. हालांकि, सुंबुल तौकीर ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है. 


शो हो रहा ऑफ एयर?


टेली टॉक से बातचीत में सुंबुल ने कहा- मुझे नहीं पता कि लोग इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं और ऐसी अफवाहें क्यों फैला रहे हैं. मैं सिर्फ लोगों से ये कहना चाहती हूं कि ऐसा कुछ नहीं है. ऐसी खबरों पर विश्वास न करें. जो ऐसी खबरें पोस्ट कर रहे हैं उन पर ध्यान न दें. चिंता करने वाली बात नहीं है, बस शो एंजॉय करिए.  


काव्या में इन दिनों चल रहे ट्रैक की बात करें तो अदिराज और उसकी फैमिली ने काव्या पर ओमी के मर्डर का इल्जाम लगाया. 9 महीने के लीप के बाद काव्या कोमा से बाहर आएगी और अदिराज पॉलिटिक्स में कदम रखेगा. काव्या की रिकवरी देखकर अदिराज तलाक के लिए बोलेगा. 


सुंबुल की बात करें तो उन्हें शो इमली से नेम-फेम मिला था. इस शो में वो इमली के किरदार में थी. शो को बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला. इमली के बाद सुंबुल बिग बॉस 16 में दिखीं. बिग बॉस में सुंबुल काफी खबरों में रहीं. वो एक्टर फहमान खान संग बॉन्ड और झगड़े को लेकर भी खबरों में रही थीं. 


सुंबुल ने शो इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार, हिंदुस्तान का बिग स्टार, जोधा अकबर, आहट, गंगा, बालवीर, वारिस, दिल ही तो है, प्यार तूने क्या किया जैसे शोज किए हैं. वो फिल्म में भी नजर आईं. उन्होंने आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 में काम किया था.


ये भी पढ़ें- एल्विश यादव और सागर ठाकुर की फाइट पर सामने आया राहुल वैद्य का रिएक्शन, बोले- 'बिग बॉस की कास्टिंग होने वाली है...'