Sugandha Mishra-Sanket Bhosale Video: टीवी के पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में टीचर बन घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली कॉमेडियन, सिंगर और होस्ट सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने पिछले साल ही अपने बॉयफ्रेंड संकेत भोसले (Sanket Bhosale) संग शादी की थी. अब इस कपल की शादी का एक साल गुजर चुका है, तो सुगंधा (Sugandha) ने अपनी शादीशुदा जिंदगी की झलक को दिखाया है. शादी के एक साल बाद चेंजेस देख फैंस हंस-हंसकर लोटपोट होते हुए नजर आ रहे हैं. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra Video) ने वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो क्लिप में संकेत भोसले (Sanket Bhosale) व्हाइट टीशर्ट और ब्लैक पैंट पहन किताब पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.


सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) तभी वहां पर बिल्ली का गेटअप लुए पहुंचती हैं और बिल्ली की आवाज निकालने लगती हैं. संकेत (Sanket) पहले तो इसे टॉलरेट करते हैं, लेकिन बाद में इरिटेट होकर कुत्ते की आवाज निकालते हैं, जिसे सुन सुगंधा वहां से भाग जाती हैं. सुगंधा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- रिलेटेबल.  वहीं इस वीडियो को देख फैंस हंस-हंसकर लोटपोट होते हुए नजर आ रहे हैं. सुगंधा (Sugandha) की इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने रिएक्शन देते हुए लिखा-गॉड मैं अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहा हूं.






ये भी पढ़ें:- Jug Jugg Jeeyo Review: करण जौहर की ये फैमिली एंटरटेनर है काफी मजेदार, वरुण, कियारा, नीतू और अनिल कपूर जीत लेंगे दिल


दूसरे ने कॉमेंट में लिया- ये तो काफी रलेटेबल है. अन्य यूजर ने लिखा- मेरे फेवरेट कपल हो आप दोनों.  ऐसे ही कई फैंस ने तारीफों के पूल बांधे हैं. बता दें  सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने संकेत भोसले (Sanket Bhosale) के संग पंजाब के जालंधर में 26 अप्रैल 2021 को सात फेरे लिए थे. कोरोना की वजह से सुगंधा (Sugandha) की शादी में सिर्फ घरवाले और करीबी लोगों ने ही शिरकत की थी. सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और संकेत भोसले (Sanket Bhosale) एक साथ कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले कुछ समय पहले ही सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में दिखाई दिए थे.


ये भी पढ़ें:- Anshula Kapoor: अंशुला कपूर ने वीडियो शेयर कर बताई अपनी Insecurity, जीजा Anand Ahuja ने कमेंट कर कही ये बात