Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त बड़ा ही कमाल का मोड़ आ गया है. अक्षरा का बेटा अभिमन्यु के दिल के बेहद करीब है. दोनों की अच्छी दोस्ती भी है. अक्षु का बेटा अभि को डॉक मैन कहकर पुकारता है. अब अबीर को जैसे ही अभिमन्यु के एक्सिडेंट के बारे में पता चला, तो उसका मासूम दिल अभि के पास जाने को मचलने लगा.
ऐसे में बच्चे ने योजना बनाई कि वह अक्षु के सोने के बाद घर से निकल जाएगा और अस्पताल पहुंच कर अभि के पास जाएगा. अबीर घर से बाहर निकलने में सफल हो जाता है. वहीं अबीर के पीछे अक्षरा उठ जाती है और घर के हर कोने में उसे ढूंढती है. अबीर जब घर पर नहीं मिलता तब उसका दिल बैठने लगता है. अब इधर अबीर को रास्ते में कुछ बदमाश भी मिलते हैं. कि तभी अबीर का मामा उसे ढूंढ लेता है.
इसके बाद वह अबीर को वापस घर छड़ने की बात करता है. वह ये भी बताता है कि अक्षरा बहुत परेशान है. लेकिन अबीर कहता है कि डॉक मैन को उसकी जरूरत है, वह अस्पताल जाकर पहले डॉक मैन से मिलेगा. ऐसे में अबीर का मामा उसे अस्पताल ले जाता है और कहता है कि वह अभि के करीब न जाए.
अबीर दिखाता है अपना प्यार और चमत्कार
अब शो में आगे देखने को मिलेगा कि अबीर अपने घर से भगवान की भभूती लाएगा. जिसे वह डॉकमैन के सिर पर लाएगा. कमाल की बात ये होगी कि अभि की अचानक तबीयत भी ठीक होने लगेगी. यह नजारा गोयंका परिवार आईसीयू के ग्लास से देख रहे होंगे. फिर अभि की ताई जी उसका चेकअप करने आएगी और वह ये देख कर खुश हो जाएगी कि अभि की पल्स अब सही चल रही हैं.
अब आगे क्या होगा?
अभि की मां मंजरी ये नजारा देख कर हैरान होगी कि अक्षरा का बेटा अभि के पास कैसे पहुंचा? इस प्यार को देखकर वो रिएक्ट करेगी और रोएगी. अब जब अभि को होश आएगा तो वह सबसे पहले अक्षरा को ढूंढेंगा. लेकिन अभि अक्षरा को ढूंढ क्यों रहा है? ये जानना काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है.
ये भी पढ़ें : Shark Tank India 2: बिजनेस का आइडिया लेकर शो में पहुंची 'गर्ल्स हॉस्टल' की ये एक्ट्रेस, इंवेस्टर्स देखकर हुए इंप्रेस