रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज सलमान खान का वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. शनिवार को कंटेस्टेंट्स की हरकतों का हिसाब लेने के बाद आज सलमान खान इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम का एलान करेंगे. इसके साथ ही आज के एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे.
शो के फॉर्मेट के मुताबिक आज के वीकेंड का वार एपिसोड में कॉलर ऑफ द वीक भी टेलीकास्ट होगा. बिग बॉस से जुड़ी हुई खबरें देने वाले हैंडल द खबरी ने जानकारी दी है कि आज का कॉलर ऑफ द वीक श्रीसंत के लिए होगा. इतना ही नहीं इस हैंडल की तरफ से जारी किए गए ट्वीट में दावा किया गया है कि आज के कॉलर ऑफ द वीक से श्रीसंत का एक बड़ा झूठ घरवालों के सामने आ जाएगा.
ट्वीट के मुताबिक श्रीसंत ने कैप्टेंसी टास्क के दौरान एक बड़ा धोखा देने की कोशिश की थी. कॉलर ऑफ द वीक से खुलासा होगा कि श्रीसंत ने कैप्टेंसी टास्क के दौरान मिक्सचर में डिटर्जेंट मिला दिया था. इस खबर से साफ हो गया है कि आज के एपिसोड में भी श्रीसंत ही सलमान खान के निशाने पर सबसे ज्यादा रहने वाले हैं.
बिग बॉस 12: वीकेंड का वार एपिसोड में आएगा बड़ा ट्विस्ट, देखने को मिलेगा डबल इविक्शन
इससे पहले सलमान खान ने शनिवार को भी श्रीसंत की जमकर क्लास ली. श्रीसंत ने कालकोठरी की सजा के वक्त दीपक के साथ बदतमीजी से बात की थी, जिसपर सलमान खान को गुस्सा आ गया.