बिग बॉस सीजन 12 में नजर आए पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत हाल ही में एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. श्रीसंत 6 फरवरी को 36 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनके फैंस और दोस्तों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. लेकिन दूसरी तरफ, ट्रोलर्स ने साल में दो बार जन्मदिन मनाने के लिए उनका मज़ाक उड़ाया. बता दें श्रीसंत ने कुछ वक्त पहले 'बिग बॉस' के घर में अपना जन्मदिन मनाया था.
श्रीसंत को ट्रोल करते हुए एक ट्रोलर ने लिखा, "भाई साल में कितनी बार बर्थडे आता है तुम्हारा?" जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, "अगर ये बर्थडे है तो कुछ महीने पहले क्या था?" वहीं एक यूजर ने लिखा, "पहली बार देखा कि हर महीने जन्मदिन मनाता है."
बता दें कि कुछ वक्त पहले श्रीसंत ने हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. श्रीसंत की इस ख्वाहिश को लेकर भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. तब श्रीसंत ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था कि जब मैं टीम इंडिया से क्रिकेट खेलने की बात करता था तब भी मेरा इसी तरह से मजाक बनाया जाता था.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
Gossip Girls: एक साथ नजर आएंगे एक्स लवर्स दीपिका-रणबीर । देखिए बॉलीवुड की बड़ी खबरें