Sonali Phogat Controversy: टिकटॉक स्टार से सोनाली फोगाट ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वो फिल्मों में भी नजर आईं. लेकिन एक्ट्रेस की जिंदगी उनके पति की मौत के बाद उलट गई. साल 2016 में सोनाली फोगाट के पति संजय फोगाट की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी, तो वह सदमे में आ गईं क्योंकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके पति अचानक ऐसे चले जाएंगे. कई लोगों ने कहा कि उनकी हत्या कर दी गई, लेकिन उनकी मौत अब तक रहस्य बनी हुई है.


अचानक पति ने छोड़ी दुनिया


एक इंटरव्यू में, सोनाली ने अपनी मुश्किल समय के बारे में खुलासा करते हुए कहा था, '10वीं कक्षा पूरी करने के तुरंत बाद उनकी शादी हो गई थी. उन्होंने अपने पति संजय फोगाट की मौत के बाद लोगों से मिले तानों के बारे में भी बताया. एक्ट्रेस ने बताया था, 'शादी के बाद मैंने तय किया कि मुझे कुछ करना है और दुनिया को दिखाना है कि महिलाओं को कमजोर नहीं बल्कि पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए.'






सोनाली ने खुलासा किया था, 'हरियाणा में केवल पुरुष ही घर से बाहर निकलते हैं. हमारे परिवार में भी ऐसा ही था. हालांकि, मैंने अपने पति को मना लिया और उनकी अनुमति ले ली. फिर, मेरा स्ट्रगल शुरू हुआ क्योंकि मैं एक्टिंग लाइन में आ गई और मेरी मदद करने वाला कोई नहीं था. मुझे इसे अपने दम पर बनाना पड़ा. फिर मैं राजनीति से जुड़ी और यहां भी मेरे पति ने मेरा साथ दिया.'


23 अगस्त 2022 के दिन हुआ सोनाली फोगाट का निधन


बता दें कि साल 2016 के दौरान सोनाली ने एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा सीरियल से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया. इस सीरियल में उन्होंने नवाब शाह की बेगम फातिमा का किरदार निभाया था. वो बिग बॉस 14 में भी नजर आई थीं.  23 अगस्त 2022 के दिन गोवा के एक रिसॉर्ट में सोनाली फोगाट का निधन हो गया था. 


यह भी पढ़ें:  पीरियड्स में काम करने पर छलका Hina Khan का दर्द, बोलीं- 40 डिग्री में शूट, लो बीपी और दर्द