रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में आज से एक नए हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है. यह पहले ही साफ हो गया है कि बिग बॉस के घर में आज नॉमिनेशन प्रक्रिया में चौंकाने वाला ट्विस्ट देखने को मिलेगा. इसके अलावा कलर्स टीवी की ओर से जो प्रोमो जारी किया गया है उससे साफ है कि इस हफ्ते सोमी और दीपक में चल रही प्यारी नोक झोंक इस हफ्ते बढ़ती हुई दिख सकती है.

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने वीडियो कॉल के जरिए सोमी के घरवालों से बात की थी. जब सलमान खान ने सोमी की मां से दीपक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ''मुझे किसी भी बात पर कोई आपत्ति नहीं है. बच्चे अच्छा कर रहे हैं मेरे लिए सबसे खुशी की बात यही है.''

बिग बॉस 12: दीपिका के समर्थन में आए शोएब, घरवालों को लताड़ते हुए लिखा ओपन लेटर

इसके बाद सोमी की बड़ी बहन और बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट्स रहीं सबा ने दीपक के लिए एक मैसेज और गिफ्ट घर में भेजा. मैसेज देते हुए सबा ने कहा, ''मुझे पहले ही मालूम चल गया था कि दीपक सोमी को पसंद करते हैं. मुझे तो दोनों एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं.''

हालांकि सोमी को अपने घरवालों का दीपक के प्रति इतना प्यार रास नहीं आया. अब सोमी ने दीपक को जलाने के लिए रोहित से दोस्ती करने का फैसला किया है. सोमी को रोहित के साथ देखकर दीपक खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं. हालांकि अब दीपक सोमी का दिल जीतने के लिए क्या कदम उठाते हैं वो तो आने वाले एपिसोड्स में ही सामने आएगा.