स्मृति ईरानी अपने आईकॉनिक सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के सीक्वल से कमबैक कर रही हैं. 25 साल बाद स्मृति ईरानी के टीवी पर वापसी करने की खबर ने हर किसी को सरप्राइज कर दिया था. ऐसे कयास भी लगाए जा रहे थे कि स्मृति ईरानी एक्टिंग में लौटकर राजनीति से रिटायर हो जाएंगी. अब एक्ट्रेस ने खुद अपने कमबैक की असल वजह बता दी है और राजनीति छोड़ने की अटकलों पर भी विराम लगा दिया है.
आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ हालिया इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने टीवी पर वापसी की वजह बताई. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने टीवी पर कमबैक करने का फैसला क्यों लिया? इसकी क्या वजह है? तो उन्होंने कहा- 'बहुत ही बचकाना जवाब होगा मेरे नजदीक. देखिए लोगों के पास जिंदगी में चॉइस नहीं होती, मेरे पास है तो.'
टीवी पर क्यों लौट रहीं स्मृति ईरानी?स्मृति ईरानी ने आगे कहा- 'जिंदगी को बारीकी से जीना मेरी फितरत है. अगर आप जिंदगी को सिर्फ एक पहलू से जिएंगे, एक नजरिए से जिएंगे, तो वो भी क्या जीना हुआ? मैं राष्ट्रीय राजनीति में भी इसीलिए आई थी क्योंकि मुझे इस बात का एहसास था कि हमारे समाज में कई ऐसी चीजें हैं जिसपर लोगों का ध्यान जाना जरूरी है. चाहे वो पॉलिटिक्स के माध्यम से हो, चाहे वो मीडिया के माध्यम से हो. अगर आप ने अपना ओहदा इतना बना लिया है कि आप लोगों का ध्यान खींच सको, आप लोगों का प्रतिबिंब बनें या लोगों की आवाज बनें, तो कोई मूर्ख ही होगा जो ऐसे मौके को छोड़ेगा.'
राजनीति से रिटायर हो रही हैं स्मृति ईरानी?इस सवाल पर कि क्या टीवी पर कमबैक करके स्मृति ईरानी राजनीति से रिटायर हो रही हैं? दिग्गज एक्ट्रेस और राजनेत्री ने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा- '49 की उम्र में कौन रिटायर होता है, 49 की उम्र में बहुत से लोगों का करियर शुरू भी नहीं होता है. मैं तो तीन बार की सांसद रह चुकी, पांच विभागों की मंत्री रह चुकी हूं, अभी तो लंबा सफर है.'
स्मृति ईरानी का राजनीतिक करियरबता दें कि स्मृति ईरानी यूपी के अमेठी से बीजेपी सांसद हैं. उन्होंने 2003 में राजनीति जॉइन की थी. स्मृति ईरानी मानव संसाधन विकास, कपड़ा और महिला और बाल विकास सहित कई विभागों की केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं.
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' कब शुरू होगा?स्मृति ईरानी अब 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' से टीवी पर लौट रही हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी रीबूट' 29 जुलाई से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होगा.