स्मृति ईरानी ने टीवी शो 'क्योंकि सास भी बहू थी 2' से छोटे पर्दे पर दमदार वापसी की है. एकता कपूर के इस क्लासिक क्लट सीरियल के सीक्वल को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है. लेकिन इस बीच स्मृति ईरानी पर आरोप लग रहे हैं कि सीरियल में वो अपनी जगह बॉडी डबल का इस्तेमाल कर रही हैं. ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर्स को ये बात नागवार गुजर रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 'क्योंकि सास भी बहू थी 2' के लिए स्मृति ईरानी अलग से शूटिंग कर रही हैं. लेकिन बाकी फैमिली सीन्स की शूटिंग के दौरान उनके बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जाता है. नेटिजन्स ने भी सीरियल में स्मृति के बॉडी डबल को पहचान लिया और वो भड़क गए. कई यूजर्स ने तो एक्ट्रेस की मंहगी फीस पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

'फैमिली सीन्स में भी बॉडी डबल है'एक शख्स ने एक्स पर लिखा- 'हालिया एपिसोड में स्मृति ईरानी मैम के सीन्स को बहुत ज्यादा एडिट क्यों किया गया है, जिसमें सिर्फ उनकी सिंगल क्लिप और बैकग्राउंड में एडिटिंग है? और फैमिली सीन्स में भी बॉडी डबल है?' दूसरे शख्स ने लिखा- 'स्मृति ईराना के टीवी पर लौटने का क्या फायदा अगर वो ज्यादातर सीन्स में अपने बॉडी डबल का ही इस्तेमाल करने वाली हैं?'

'ये 14 लाख किस बात के लिए चार्ज कर रही हैं?'
एक यूजर ने पोस्ट किया- 'खुशी है कि सबने इस पर ध्यान दिया. ये 14 लाख किस बात के लिए चार्ज कर रही हैं? आधे एपिसोड के लिए अलग से शूटिंग करने के लिए? ऐसा लग रहा है जैसे लोग दीवार से बातें कर रहे हों और फिर वो सामने होने के बावजूद अलग दिखाई दे रही हैं.'

इसके अलावा एक शख्स ने कहा- 'स्मृति अपने सीन अलग-अलग क्यों शूट कर रही हैं? ये बहुत बनावटी और खराब लग रहा है. मैं थोड़ा-बहुत समझ सकती हूं, लेकिन मैं हर एपिसोड में यही देख रही हूं. पैरालल लीड रोल वाली वृंदा बोरिंग है, मेरी उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है.'