Parag Tyagi Shared Video Of His Pet Dog Simba: दिवगंत एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत ने उनके परिवार को बहुत ही अकेला कर दिया है. इसके बाद उनके पति को गमगीन देख फैंस भी निराश है. एक्ट्रेस की मौत के बाद ऐसी अफवाहें भी फैली कि उनके पेट डॉग सिम्बा की तबियत भी ठीक नहीं है. अब पराग त्यागी ने इन अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए फैंस को बताया कि सिम्बा की तबियत बिल्कुल ठीक है.
मां के जाने के बाद बेटे की तरह रस्में निभा रहा है सिम्बापराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक्टर को अपने पेट डॉग के साथ मुंबई में जरूरतमंदों को खाना बांटते हुए देखा गया. पराग त्यागी और सिम्बा बुजुर्गों को खाने का पैकेट बांटते दिखे. इसके बाद एक बुजुर्ग महिला ने उन्हें आशीर्वाद दिया.
वीडियो शेयर कर पराग त्यागी ने कैप्शन में लिखा कि सिम्बा बिल्कुल स्वस्थ है और एक बेटे की तरह अंतिम रस्में निभा रहा है. उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को लेकर कहा कि, 'ऐसे हार्टलेस लोग सिम्बा की सेहत के बारे में झूठी खबरें फैलाकर सिर्फ लाइक्स और व्यूज बटोर रहे हैं.' पराग ने आगे कहा, ये वीडियो उन सभी लोगों के लिए है जो सिम्बा की चिंता कर रहे थे. उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.
पराग त्यागी को ट्रोल किए जाने पर पारस छाबड़ा ने दिया था साथशेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी को पेट डॉग सिम्बा के साथ वॉक पर जाते हुए देखा गया था. इसके लिए कई लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना की थी. इस पर अभिनेता पारस छाबड़ा ने पराग त्यागी के सपोर्ट में ट्रोलर्स को जवाब दिया था. पारस ने हाल ही में बताया कि शेफाली और पराग का सिम्बा से गहरा नाता है. वे उसे अपने परिवार का सदस्य मानते हैं.
शेफाली जरीवाला के निधन के बाद उनके परिवार वालों के जीवन में एक बड़ा भावनात्मक खालीपन आ गया है. इसके साथ ही पारस छाबड़ा ने कहा, 'शेफाली और पराग सिम्बा को बहुत प्यार करते थे. तीन लोग एक साथ रहते थे और अब एक अचानक चला गया. ऐसे में पराग की स्थिति समझी जा सकती है.
सिम्बा अब बूढ़ा हो चुका है और उसे ठीक से दिखाई भी नहीं देता, इसलिए पराग की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है'. बता दें, शेफाली जरीवाला की मौत 27 जून को हार्ट अटैक से हुई थी. इसके बाद उनके पुरे परिवार को गहरा सदमा लगा था.