Siddhaanth Surryavanshi Funeral: टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का मुंबई में आज अंतिम संस्कार किया गया है. 'कुसुम,' 'कसौटी जिंदगी की', जैसे शोज से फेमस हुए सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का शुक्रवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. शनिवार शाम को सिद्धांत की बेटी डीजा ने चिता को आग्नि देकर एक्टर को विदाई दी.
बेटी ने किया पिता का अंतिम संस्कार
46 साल के अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने सेलिब्रिटी थे. आज मुंबई के एक शमशान घाट पर एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें सारी रस्में बेटी ने निभाई. अंतिम संस्कार में दिवंगत अभिनेता की पत्नी एलेशिया राउत को भी सौतेली बेटी डिजा के साथ सारी रस्में निभाती नजर आईं. पिता का अंतिम संस्कार करते हुए डीजा की ये तस्वीरें भावुक कर देने वाली हैं. अनुष्ठान करते हुए मॉडल एलेशिया भी शामिल हुईं. शनिवार को मुंबई में सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार में परिवार के साथ कई सेलेब्स शामिल हुए थे.
ऐसी थी सिद्धांत की पर्सनल लाइफ
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के अचानक निधन से टीवी इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है. अपने पीछे सिद्धांत और पत्नी एलेसिया राउत और दो बच्चे को छोड़ गए हैं. अंतिम संस्कार के समय उनकी पहली पत्नी इरा भी शामिल हुईं जो डीजा की मां हैं. वहीं एलेशिया सेसिद्धांत को एक बेटे है. अंतिम संस्कार के दौरान एलेसिया बहुत दर्द में नजर आईं.
टीवी सेलेब्स ने जताया दुख
दिंवगत एक्टर सिद्धांत के अंतिम संस्कार में रोहित वर्मा जैसे कई अभिनेता और सेलेब्स शामिल हुए थे. वहीं सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज ने सिद्धांत के गुजरने पर दुख जाहिर किया था. सिद्धांत के निधन के बारे में बोलते हुए उनके करीबी दोस्त और अभिनेता सिंपल कौल ने बताया था कि, 'जो हुआ उस पर विश्वास नहीं हो रहा. '
कैसे हुई एक्टर की मौत ?
सिंपल कौल ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धांत के हार्ट अटैक के बारे में खुलकर बताया था. उन्होंने कहा, “वह (सिद्धांत) जिम में था और एक्सरसाइज कर रहा था. जिम आने से पहले उसकी तबियत खराब थी, उसने बताया कि, उसकी तबियत थोड़ी लग रही थी, और उसने अपने एक दोस्त को से वर्कआउट करने मना भी किया था. ट्रेनर से बातचीत करने के बाद वह जिम चले गए और बेंच प्रेस करने के दौरान उन्हें अटैक आ गया जिससे वो जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती किया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए "
यह भी पढ़ें- Siddhaanth Surryavanshi के निधन से सदमे में दोस्त सिंपल कौल, बोलीं- '45 मिनट तक बचाने की कोशिश की गई'