'कसौटी जिंदगी की' फेम श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर एक जानी-मानी सेलिब्रिटी हैं. पलक सोशल मीडिया की स्टार किड हैं. पलक के फैंस बेसब्री से उनके डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं. बीच-बीच में उनके डेब्यू की खबरें भी आती रहती हैं. हाल ही में खबर आई थी कि पलक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के स्पिन ऑफ से डेब्यू करेंगी. इस पर खबर पर उनकी मां श्वेता तिवारी ने रिएक्ट किया है.
श्वेता तिवारी ने पलक के डेब्यू करने को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, "नहीं! यह सच नहीं है. मुझे नहीं पता कि ये आधारहीन अफवाहें कहां से आई हैं. वो अभी किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर डेब्यू नहीं कर रही है. मुझे यह समझ में नहीं आता है कि प्रोडक्शन हाउस सबसे पहले इस बारे में स्पष्ट क्यों नहीं करते हैं."
श्वेता तिवारी ने बताया था कि पलक को 'कसौटी ज़िन्दगी की-2' में काम करने का मौका मिला था. इसके साथ ही श्वेता तिवारी ने कहा था कि पलक अभी टेलीविजन शो पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहती है. इसलिए उन्होंने वो रोल नहीं किया. 18 साल की पलक सोशल मीडिया पर अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. पलक तिवारी के इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो सोशल मीडिया पर एक जानी-मानी सेलिब्रिटी हैं.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर देखिए सबसे बड़ी कवरेज