Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी टीवी की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. श्वेता को टीवी शो कसौटी जिंदगी की में 'प्रेरणा' के किरदार से पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने परवरिश, बेगुसराय और मेरे डैड की दुल्हन जैसे कई शो में अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाया. प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुल श्वेता की पर्सनल लाइफ काफी दर्दभरी रही. उन्होंने दो शादियां की और दोनों ही टूट गई. अब एक्ट्रेस अपने दो बच्चों के साथ अकेले जिंदगी गुजार रही हैं. वहीं एक इंटरव्यू में श्वेता ने खुलासा किया था कि मां बनने के बाद वे खौफ के साए में जीने लगी थी. इसकी वजह भी उन्होंने बताई थी.

पहली प्रेग्नेंसी के दौरान डरी हुई थीं श्वेता तिवारीबॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू श्वेता तिवारी ने खुलासा किया था वह अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान अपने स्ट्रेच मार्क्स से बहुत डरी हुई और अनकंफर्टेबल थीं. उन दिनों को याद करते हुए श्वेता ने बताया कि वह हर दूसरे दिन अपनी मां से पूछती थीं कि उन्हें स्ट्रेच मार्क्स होंगे या नहीं. इस पर उनकी मां ने उनसे कहा था कि स्ट्रेच मार्क्स एक हिंट है कि आप बहुत कुछ झेल चुके हैं.

श्वेता ने कहा था, "मुझे झूठ नहीं बोलना चाहिए, लेकिन जब मैं पलक को जन्म देने वाली थी तो मुझे बहुत डर लगता था कि मुझे स्ट्रेच मार्क्स आ जाएंगे और मैं बार-बार अपनी मां को कहती रहती थी कि मां मुझे स्ट्रेच मार्क्स आ जाएंगे, तब तो पता नहीं था ना कि स्ट्रेच मार्क्स तो कहीं और कारण से भी आ सकता था इसलिए प्रेग्नेंसी ही स्ट्रेच मार्क्स का ज़रिया था, ये पता था. मेरी मां मुझे फिर कहती है 'यह ठीक है, स्ट्रेच मार्क्स आ जाएंगे तो क्या इसका मतलब है कि आप बहुत कुछ झेल चुके हैं. स्ट्रेच मार्क्स ऐसे ही नहीं आ जाता की रात को सोओ और सुबह उठो और स्ट्रेच मार्क्स आ गए, स्ट्रेच मार्क्स अच्छे हैं, कोई समस्या नहीं है. आप इस दुनिया में एक इंसान लाने जा रहे हैं तो यह ठीक है.''

 

दो बच्चों की मां हैं श्वेता तिवारीश्वेता तिवारी दो बच्चों की मां हैं. उनकी बेटी पलक तिवारी उनके एक्स हसबैंड राजा चौधरी से पहली शादी से हैं वहीं बेटे रेयांश कोहली को उन्होंने अभिनव कोहली से शादी के बाद जन्म दिया था. दो शादियां टूटने का दर्द झेल चुकी श्वेता अपने दोनों बच्चे संग मुंबई में रहती हैं. उनकी बेटी पलक तो अब बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी है.

ये भी पढ़ें:-एक महीने में 94 किलो से कैसे 77 किलो के हुए थे हनी सिंह? कैसे घटाया था 17 किलो वजन? ट्रेनर ने बता दिया सीक्रेट