Shweta Tiwari BreakDown: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का करियर जितना अच्छा रहा है, उतनी ही अपनी पर्सनल लाइफ में उन्होंने परेशानियां झेली हैं. ऐसा अक्सर देखने को मिलता है कि लोग अपने दर्द को बयां नहीं करना चाहते हैं, लेकिन जब वो हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो आंसू बनकर छलकने लगता है. श्वेता तिवारी के संग भी ऐसा ही कुछ हुआ है. अपनी लाइफ में श्वेता तिवारी ने दो बार शादी की और दोनों ही बार उन्हें दर्द के अलावा कुछ नहीं मिला. ऐसे में श्वेता ने दोनों ही बार तलाक लेना ठीक समझा. श्वेता (Shweta) अक्सर अपनी शादी की तुलना कैंसर से करती हैं.


श्वेता ने अपनी दूसरी शादी में पति से तंग आकर पुलिस कंप्लेन कराई थी. दरअसल श्वेता ने अपने पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने बताया था कि पहली शादी उन्होंने करियर के पीक पर की थी. उस दौरान लोग श्वेता से कहा करते थे कि करियर खत्म हो जाएगा, लेकिन एक्ट्रेस ने कभी इन बातों पर ध्यान नहीं दिया.


देखा जाए तो श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का करियर खत्म नहीं हुआ, मगर उनकी शादी जरूर खत्म हो गई. श्वेता को शिकायत है कि जब वह इस दौर से गुजर रही थीं तो पांच साल तक उनके अपनों ने उनका हाल तक नहीं लिया. इन्हीं वजहों से श्वेता कभी भी अपने खानदान और लोगों की परवाह नहीं करती हैं.


ये भी पढ़ें:- नाजुक कहने पर भड़कीं Rubina Dilaik, बोलीं- शरीर हार मान लेता है लेकिन...


श्वेता अपने बच्चों को देना चाहती हैं अच्छी जिंदगी


श्वेता (Shweta) हमेशा यही कहती हैं कि वो सिर्फ अपने और अपने बच्चों के बारे में ही सोचती हैं. अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) संग अपनी दूसरी शादी के बारे में श्वेता ने कहा था कि ये रिश्ता किसी इन्फेक्शन से कम नहीं था. श्वेता कहती हैं कि जैसे हमारे शरीर का कोई हिस्सा खराब हो जाए तो उसे हटवा दिया जाता है. उन्होंने अपने रिश्ते में भी ऐसा ही कुछ किया है. श्वेता का कहना है कि अगर हमारा एक हाथ खराब हो जाता है, तो हम जीना तो नहीं छोड़ देते हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि वो सिर्फ पलक और रियांश को अच्छी जिंदगी देना चाहती हैं.


ये भी पढ़ें:- Aishwarya Rai Lookalike: ऐश्वर्या राय की हमशक्ल मानसी नाइक को देख फैंस हुए कंफ्यूज, सोशल मीडिया पर मचा रही हैं धमाल