Shubhangi Atre Cries: भाबी जी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने हाल ही में एक्स हसबैंड पियूष पूरे की डेथ के बारे में बात की है. पियूष की इसी साल अप्रैल में डेथ हो गई थी. शुभांगी ने कहा कि डॉक्टर्स ने पियूष की हेल्थ को लेकर सचेत किया था. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में शुभांगी ने एक पति के बारे में बात की. इस दौरान वो इमोशनल भी हो गई थीं. एक्ट्रेस अपने आंसू कंट्रोल नहीं कर पाईं.

उन्होंने कहा, 'मैं यही कहूंगी कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन उसके एडिक्शन की वजह से डॉक्टर्स ने बहुत पहले ही बोल दिया था कि अगर वो अपना लाइफस्टाइल नहीं बदलेगा तो ये हो सकता है. मैं उन्हें अच्छी चीजों के लिए याद करना चाहती हूं. मैं उन्हें कभी नहीं भूल पाऊंगी. अच्छी यादों में याद रखना चाहती हूं पियूष को. मैं उन्हें प्यार किया था. मैं शायद कभी भी उस चीज को नहीं भूल पाऊंगी. मैं आज भी ये ही बोलती हूं कि आशी (पियूष और शुभांगी की बेटी) को आशीर्वाद देते रहना. हम दोनों को गाइड करते रहना और बस.'

बता दें कि शुभांगी अत्रे के पति पियूष की अप्रैल 2025 में Liver Cirrhosis की वजह से डेथ हो गई थी. शुभांगी और पियूष ने 2003 में शादी की थी. 2005 में उन्होंने बेटी का वेलकम किया. इसी साल फरवरी में शुभांगी और पियूष का तलाक हुआ था. 

वर्क फ्रंट पर शुभांगी को शो कसौटी जिंदगी की, कस्तूरी और चिड़िया घर जैसे शोज के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाई. अब वो शो भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी के रोल में नजर आ रही हैं. इस शो ने शुभांगी के करियर को नई पहचान दी.

ये भी पढ़ें- 'महाभारत' के बाद रिटायर हो जाएंगे आमिर खान? एक्टर ने रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'कुछ भी बोलो उसका गलत मतलब...'