Deepesh Bhan Prayer Meet: टीवी के पॉपुलर शो भाभी जी घर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में मलखान की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाने वाले दीपेश भान की मौत से हर कोई सदमे में है. दीपेश के ऐसे चले जाने से सिर्फ उनके परिवारवालों पर ही नहीं बल्कि फैंस और चाहने वालों पर भी दुखों का पहाड़ टूट गया है. इस दुख की घड़ी में कोई भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहा है. दीपेश भान (Deepesh Bhan) के परिवार की तरफ से सोमवार को प्रेयर मीट का आयोजन किया गया. इस दौरान उनके कई एक्टर्स परिवार को सांत्वना देने और श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे.


सोशल मीडिया पर दीपेश भान (Deepesh Bhan) की प्रेयर मीट की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल होती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई भावुक होता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो और फोटो में देखने को मिल रहा है कि दीपेश भान की फोटो के आगे शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) फूल चढ़ा रही हैं, लेकिन इस दौरान वो खूब फूट-फूटकर रो भी रही हैं. शुभांगी के अलावा इस शोक सभा में रोहिताश गौड़ (Rohitash Gaud), अनूप उपाध्याय (Anup Upadhyay) और सलीम जैदी (Salim Zaidi) भी शामिल हुए.वहीं इस दौरान टीका खुद को संभाल नहीं पा रहे थे. टीका अपने जिगरी दोस्त को अंतिम विदाई देते हुए सिसक-सिसक के रो रहे थे.


ये भी पढ़ें:-Sushmita Lalit Relationship: ललित मोदी ने अपने और सुष्मिता सेन के रिश्ते पर तंज कसने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब


भाभी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai) शो में मलखान और टीका की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई थी. शो में दोनों के सीन्स भी ज्यादातर एक साथ ही देखने को मिलते थे. आपको बता दें सिर्फ सीरियल में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी मलखान और टीका के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी. लेकिन दीपेश (Deepesh) की मौत के बाद ये जोड़ी टूट गई और दोनों दोस्त हमेशा के लिए बिछड़ गए. वैभव माथुर (Vaibhav Mathur) ने इस शो में टीका का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं. अब जब उनके जिगरी दोस्त चले गए हैं तो वो खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:- Katrina Unhappy With Ranbir's Cameo: पति विक्की कौशल की फिल्म में एक्स बॉयफ्रेंड की एंट्री से नाराज हैं कैटरीना! जानें क्या है मामला?