रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' में इस हफ्ते की नॉमिनेशन टास्क पूरी हो चुकी है. हालांकि नए हफ्ते की शुरुआत से पहले बिग बॉस 12 के घर में हैरान करने वाले इविक्शन में शिवाषीश को घर से बाहर निकाल दिया गया. बिग बॉस के घर से बेघर होने के बाद शिवाषीश ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल, पिछले हफ्ते जब कालकोठरी की सजा का एलान किया गया था तब शिवाषीश ने कैप्टन के आदेश को मानने से इंकार कर दिया था. बिग बॉस की चेतावनी के बावजूद भी शिवाषीश ने कहा था कि वह किसी भी शर्त पर कालकोठरी में नहीं जाएंगे. बिग बॉस ने शिवाषीश की इस हरकत को अपने आदेश की अवहेलना माना और सजा का एलान करते हुए सभी घरवालों को बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया.
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने शिवाषीश की सजा कड़ी करते हुए उन्हें घर से ही बेघर कर दिया. सलमान खान ने साफ कहा कि इस घर में जो भी बिग बॉस का आदेश नहीं मानेगा उसे बिग बॉस के घर में रहने का कोई हक नहीं.
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद शिवाषीश ने अपने इविक्शन को गलत बताते हुए कहा है, ''मैं पूरी तरह से तो तैयार नहीं था, लेकिन मुझे रहा था कि इस हफ्ते मुझे घर से बेघर किया जा सकता है. ये बिग बॉस का घर है और यहां सिर्फ वही होता है जो बिग बॉस चाहते हैं. फिर उसे सही गलत कुछ भी कहा जाए, पर होगा वही जो बिग बॉस चाहेंगे. हां मेरे साथ गलत हुआ है, क्योंकि दूसरे कंटेस्टेंट्स भी गलतियां करते आए हैं, पर उन्हें इतनी बड़ी सजा नहीं दी गई.'' बता दें कि शिवाषीश के बेघर होने के बाद अब बिग बॉस के घर में 11 कंटेस्टेंट्स बचे हैं.