सीआईडी का फैन आखिर कौन नहीं है. ये शो 1998 में ऑन एयर हुआ था और 2018 में ऑफ एयर हुआ. उसके बाद दिसंबर 2024 में इस शो ने दूसरे सीजन के साथ वापसी की.शो अच्छा खासा चल रहा था लेकिन फैंस को झटका तब लगा जब सीआईडी 2 में एसीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम की मौत को दिखाया गया.
उसके बाद शो में एसीपी आयुष्मान की भूमिका में पार्थ समथान ने एंट्री ली. हालांकि, पार्थ को इसके लिए काफी ट्रोल भी होना पड़ा. लेकिन अब फैंस की डिमांड पर सीआईडी 2 में धमाकेदार ट्विस्ट के संग शिवाजी साटम यानी एसीपी प्रद्युमन की ग्रैंड एंट्री करवा दी गई है. जी हां, शो का नया प्रोमो रिलीज किया जा चुका है.
CID 2 का नया प्रोमो रिलीज
प्रोमो में एक बार फिर से एसीपी प्रद्युमन नए मिशन पर निकलने के लिए तैयार नजर आ रहे रहैं. शो ने नए प्रोमो को सोनी टीवी ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में मेकर्स ने लिखा है- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त.
ACP प्रद्युमन की वापसी से झूमे फैंस
एसीपी प्रद्युमन की वापसी वाले प्रोमो को देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और कॉमेंट की बौछार कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है- What An Entry Boss Is Back In Action. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा- The Real OG Of CID Welcome Back Sir..Very Happy.
पार्थ समथान का रोल होगा खत्म
फैंस के इन कॉमेंट्स को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिवाजी साटम को एक बार फिर से एसीपी प्रद्युमन के कैरेक्टर में देखने के लिए कितने उत्साहित हैं. मालूम हो शिवाजी साटम की एंट्री के बाद जल्द ही पार्थ समथान के रोल को मेकर्स खत्म कर देने वाले हैं.
इंटरव्यू में ट्रैक को लेकर किया था खुलासा
खुद पार्थ ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र किया था. पार्थ ने कहा था कि वो बहुत कम समय के लिए ही सीआईडी 2 का हिस्सा था, उन्हें पता था कि उनका ट्रैक जल्द ही खत्म होगा. पार्थ ने ये भी कहा था कि इस शो का हिस्सा बन काफी अच्छा लगा, फिर चाहे थोड़े ही वक्त के लिए क्यों ना हो.
ये भी पढ़ें:-ब्रेकअप के बाद महादेव ने दिया एक्ट्रेस का साथ, इस मंदिर में जाकर बदली जिंदगी!