Shiv Thakare On Bigg Boss 16 Makers: कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने अपने गेम स्प्रिट, स्टेटमेंट्स और लड़ाइयों से खूब सुर्खियां बटोरीं. शो में उन्होंने साबित कर दिया था कि वह ट्रॉफी हासिल करने के काबिल हैं. भले ही उन्हें ट्रॉफी नहीं मिली, लेकिन वह रनर-अप बने. शिव की ‘बिग बॉस’ की जर्नी रोलर कोस्टर की तरह रही. उन्हें शो में हर वीकेंड्स का वार में ताने सुनने को मिलते थे. यहां तक कि शेखर सुमन (Shekhar Suman) भी रविवार का वार में शिव ठाकरे को रोस्ट करते थे.

शिव ठाकरे को मास्टरमाइंड, शातिर और चमचा भी कहा गया. कई बार टार्गेट किए जाने के बाद एक बार वह कन्फेशन रूम में टूट गए थे और रोने लगे थे. अब शिव ने शेखर सुमन के द्वारा उन्हें कही गई तीखी बातों के पीछे की असली सच्चाई बताई है. शिव के इस शॉकिंग खुलासे के बाद अब एक बार फिर ‘बिग बॉस 16’ के बायस्ड होने की खबरें चर्चा में आ गई हैं.

शेखर सुमन के डेली रोस्टिंग से शिव ठाकरे को होता था दुख

शिव ठाकरे ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे जब शेखर सुमन उन्हें रोस्ट करते थे तो उन्हें बहुत बुरा लगता था. हालांकि, इसमें गलती शेखर सुमन की भी नहीं थी, क्योंकि वह स्क्रिप्ट को फॉलो करते थे. शिव ने कहा, “शेखर सर के कमेंट्स से मैं बहुत दुखी था. इसी वजह से मैं कन्फेशन रूम में इमोशनली टूट गया था. मैंने 3-4 बार इस रोस्टिंग को इग्नोर किया था, लेकिन जब ये हर रोज का हो गया तो मुझे दुख पहुंचा. मैं समझता हूं कि उनके फेवरेट कंटेस्टेंट्स भी हैं और इसमें कोई गलत नहीं है. उन्होंने हमेशा उनकी तारीफ की है, लेकिन उनके डेली रोस्टिंग से मुझे ऐसा लगने लगा कि मैं अच्छा इंसान नहीं हूं. मैं खुद से सवाल करने लगा कि क्या मैं इतना गंदा खेल रहा हूं और मुझे ये एहसास क्यों नहीं हो रहा है.”

शेखर सुमन ने शिव को बताई थी असलीयत

शेखर ने बाद में शिव को बताया था कि वह ये सब स्क्रिप्ट के तहत कर रहे थे. शिव ने कहा, “वह (शेखर) हमेशा प्रियंका, अर्चना और अंकित की तारीफ करते थे और इसमें मुझे कोई समस्या नहीं है. हर बुलेटिन में जो हमें कमेंट्स मिलते थे, वो हर्ट करते थे. हमने सर के साथ बात की तो उन्होंने मुझसे कहा, ‘मुझे स्क्रिप्ट मिलती थी, जिसे मैं सिर्फ फॉलो करता था. जो चैनल कहती थी मुझे फॉलो करना होता था.’ उसके बाद मुझे ठीक लगा. मैं मानता हूं कि फेवरेट होने में कोई गलत बात नहीं, लेकिन हम भी कंटेस्टेंट्स थे. सलमान या शेखर का एक कमेंट हमारे लिए बहुत मायने रखता था.” शिव ने ये भी कहा कि बीबी हाउस में जो उन्हें चोट लगी थी, फैंस के प्यार ने उस पर मरहम लगा दिया.

यह भी पढ़ें- पति आदिल से विवाद के बीच Rakhi Sawant का बड़ा कदमः दुबई में खोली एक्टिंग एकेडमी, लोगों को देंगी बॉलीवुड में मौका