Sherlyn Chopra On Salman Khan: मॉडल-एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में राखी सावंत के खिलाफ पुलिस केस किया था, जिसकी वजह से उन्हें पुलिस हिरासत में भी लिया गया. इसके अलावा मीडिया संग बातचीत में शर्लिन चोपड़ा ने राखी को ‘आरोपियों’ की बहन बता दिया था. अब उन्होंने राखी को छोड़ सलमान खान (Salman Khan) पर निशाना साधा है. शर्लिन ने तक कह दिया कि अगर वह उनकी बहन होती तो भी क्या वो यही करते.


शर्लिन चोपड़ा बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगा चुकी हैं. साजिद को हाल ही में ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था, जिस पर शर्लिन भड़क गई थीं. उन्होंने शो में साजिद को लिए जाने पर आपत्ति जताई थी. वह कई बार सलमान खान पर भी बरस चुकी हैं. अब उन्होंने एक बार फिर सलमान को आड़े हाथ लिया है.


सलमान खान पर बरसीं शर्लिन


शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया संग बातचीत में कहा, “क्या सलमान खान के लिए अपनी दोस्ती निभाना ज्यादा जरूरी है या महिलाओं के लिए स्टैंड लेना. अगर हम उनकी बहने होते तो भी क्या वह यही करते. क्यों वो और सब खामोश हैं. साजिद को शो पर सेलिब्रिटी की तरह दिखाया जा रहा है और सब खामोश हैं.” शर्लिन ने ये भी कहा कि वह मेकर्स के खिलाफ भी एक्शन लेंगी.


शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ किया केस


19 जनवरी 2023 को राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया था और उनसे घंटों पूछताछ के बाद जमानत दे दी थी. शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ पुलिस केस किया था और आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस ने उनकी आपत्तिजनक तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया है.


बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ‘बिग बॉस 3’ (Bigg Boss 3) में नजर आ चुकी हैं.


यह भी पढ़ें- लाइमलाइट में रहने के लिए उर्फी जावेद हॉलीवुड स्टार्स का फैशन करती हैं कॉपी? ये रहा सबूत