Sheezan Khan In Khatron Ke Khiladi 13: एक्टर शीजान खान जेल से रिहा होने के बाद अब जल्द ही छोटे पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं. आखिरी बार शीजान को ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ (Ali Baba: Dastan E Kabul) में देखा गया था. करीब ढाई महीने तक वह जेल में बंद रहे थे. मार्च में ही वह जेल से बाहर आए और अब चर्चा है कि शीजान खान (Sheezan Khan) ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) में नजर आएंगे.

Continues below advertisement

खतरों के खिलाड़ी 13 में दिखेंगे शीजान!

जी हां, खबरें जोरों पर हैं कि शीजान खान रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में एक्शन दिखाएंगे. उनके खिलाफ केस चल रहा है, जिसकी वजह से भारत से बाहर उनकी ट्रेवलिंग पर रोक लगाई गई है. शो के लिए उन्होंने कोर्ट में भारत से बाहर जाने की इजाजत मांगने के लिए याचिका दायर की है.

Continues below advertisement

ट्रेवलिंग से जुड़ी याचिका पर होगी सुनवाई

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने कहा है, “हां, शीजान खान से बातचीत हो रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि वह इस सीजन का पार्ट होंगे. उन्होंने अपने ट्रेवल और अन्य डॉक्युमेंट्स से जुड़ी याचिका हाई कोर्ट में दर्ज की है.” रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले पर आज यानी 29 अप्रैल 2023 को सुनवाई होगी. हालांकि, अभी तक न शीजान और ना ही उनके वकील शैलेंद्र मिश्रा ने इस मामले पर कोई रिएक्शन दिया है.

खतरों के खिलाड़ी 13 के कंटेस्टेंट्स

बता दें कि मई के आखिरी या जून के पहले हफ्ते में सभी कंटेस्टेंट KKK 13 की शूटिंग के लिए अर्जेंटीना रवाना होंगे. शो में नायरा बनर्जी, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी, अर्जित तनेजा, अंजलि आनंद, शरद मल्होत्रा, मुनव्वर फारूकी, प्रिंस नरूला और अंजलि अरोड़ा जैसे सेलेब्स का नाम सामने आ रहा है.

शीजान खान पर लगे थे ये आरोप

शीजान खान पर तुनिषा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था. ‘अली बाबा’ के लीड स्टार्स शीजान और तुनिषा रिलेशनशिप में थे. तुनिषा की मां का आरोप था कि शीजान उन्हें धोखा दे रहा था. जब ये बात तुनिषा को पता चली तो शीजान ने उससे ब्रेकअप कर लिया था. इसकी वजह से तुनिषा काफी परेशान थी और अली बाबा के सेट पर फांसी लगाकर जान दे दी थी. शीजान को करीब ढाई महीने तक जेल में रहना पड़ा था. मार्च के पहले हफ्ते में वह जेल से रिहा हुए थे.

यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: पाखी ने चौपट किया वनराज-बरखा-माया का अच्छा भला प्लान, अब अनुपमा के पास लौटेगा अनुज