Ali Baba Daastaan E Kabul 2: पॉपुलर शो अली बाबा दास्तान-ए-काबुल (Ali Baba Daastaan-E-Kabul 2) के सीजन 2 का हाल ही में प्रोमो जारी हुआ है. इस बार शो को नई स्टारकास्ट के साथ लाया जा रहा है. शो की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा शर्मा (Tunisha Sharma) के निधन के बाद शीजान खान (Sheezan Khan) पुलिस कस्टडी में हैं. ऐसे में शो के दूसरे सीजन में शीजान की जगह अभिषेक निगम (Abhishek Nigam) नजर आएंगे, लेकिन प्रोमो रिलीज के बाद शीजान खान खान के फैंस निराश हो गए हैं. उनका कहना है कि शो में शीजान खान की जगह कोई नहीं ले सकता है.


शो का प्रोमो देखने के बाद निराश हुए फैंस


सोनी सब के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसे देखने के बाद फैंस निराश हो गए और कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि शो में अली बाबा का किरदार सिर्फ शीजान खान ही कर सकते हैं. मेकर्स ने अभिषेक निगम को लेकर बड़ी गलती की है.






फैंस बोले- कोई नहीं ले सकता शीजान की जगह


प्रोमो वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'शीजान खान के बिना ये शो हमेशा अधूरा रहेगा. शीजान बेस्ट हीरो है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'अली बाबा शीजान खान था और वही रहेगा. मिस यू शीजान खान'. तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'अभिषेक निगम को लाकर मेकर्स ने बहुत बड़ी गलती की है. शीजान के साथ बहुत गलत हुआ है. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, 'अली बाबा का कैरेक्टर सिर्फ शीजान खान कर सकता है'.




तुनिषा शर्मा केस में शीजान से पुलिस कर रही पूछताछ


बता दें कि तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने 24 दिसंबर को 'अली बाबा दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba Daastaan-E-Kabul 2) के सेट पर शूटिंग के दौरान खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद तुनिषा की मां वनीता शर्मा ने एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. तब से ही शीजान खान पुलिस कस्टडी में हैं और तुनिषा शर्मा केस में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. शीजान खान पर तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. इस बीच शीजान खान ने जमानत के लिए याचिका भी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया.


यह भी पढ़ें-Aishwarya Rai Tax Issue: मुश्किल में फंसी ऐश्वर्या राय बच्चन, बकाया टैक्स न भरने के लिए भेजा गया नोटिस