एकता कपूर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लगभग 25 साल से हैं. उन्हें टीवी की ‘क्वीन’ कहा जाता है. उनके कई सीरियल जैसे "क्योंकि सास भी कभी बहू थी", "कहानी घर घर की", "कहीं किसी रोज़", "कसौटी ज़िंदगी की" ने सालों तक टीवी पर राज किया और दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. इसके बाद उन्होंने 2001 में गोविंदा और सुष्मिता सेन स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ से फ़िल्मों में कदम रखा था. आज एकता टीवी पर तो राज करती ही हैं वहीं वे टॉप फिल्म मेकर्स में भी शामिल हैं और ओटीटी पर भी उनकी धाक है. इसी के साथ वे अपनी बेशुमार दौलत के मामले में बड़े-बड़े सितारों को पीछे छोड़ देती हैं.
टीवी की क्वीन हैं एकता कपूरबॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र की बेटी एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को हुआ था. एकता ने अपने करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र एड फिल्म मेकर कैलाश सुरेंद्रनाथ के साथ इंटर्नशिप के साथ शुरू की थी. दो साल बाद 1994 में उन्होंने अपनी मां शोभा कपूर के साथ बालाजी टेलीफिल्म्स की स्थापना की. 1995 में, एकता ने ज़ी टीवी पर हम पांच और मानो या ना मानो के साथ सफलता का स्वाद चखा और अगले पांच वर्षों तक, उन्होंने डीडी मेट्रो और सोनी टीवी के लिए इतिहास, कन्यादान और पड़ोसन सहित कुछ अन्य शो का निर्माण किया.
एकता कपूर ने 2000 में स्मृति ईरानी स्टारर क्योंकि सास भी कभी बहू थी से टीवी पर धाक जमा ली. और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस दौरान उन्होंने कहानी घर घर की, कुसुम, कसौटी जिंदगी की, कहीं तो होगा, नागिन और बड़े अच्छे लगते हैं जैसे कई पॉपुलर टीवी शो का निर्माण किया.
1169 करोड़ की कंपनी की हैं मालकिनएकता कपूर स्क्रीन राइटर, निर्माता और निर्देशक होने के साथ-साथ कई ज़िम्मेदारियां निभाती हैं, साथ ही अपने परिवार की देखभाल करना भी जानती हैं. उनका एक बेटा भी है जिसका नाम रवि कपूर है, जिसका जन्म 27 जनवरी, 2019 को सरोगेसी के ज़रिए हुआ था. एकता, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव हेड हैं, जिसकी स्थापना 1994 में हुई थी. उनके इस प्रोडक्शन हाउन ने 17 हजार घंटों से ज्यादा के टीवी सीरियल बनाए हैं. बता दें कि Screener के आंकड़ों के मुताबिक बालाजी टेलीफिल्म्स का मार्केट कैप्टिलाइजेशन 1169 करोड़ रुपये है.
कितनी है एकता कपूर की नेटवर्थएकता कपूर ने टीवी ही नहीं बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी पर भी धाक जमाई है. वे कमाई के मामले में वे बड़े-बड़े स्टार्स को मात देती हैं. वहीं फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एकता कपूर की कुल नेटवर्थ 13 मिलियन डॉलर (लगभग 95 करोड़ रुपये) है और वह हर महीने 2.8 करोड़ से ज़्यादा कमाती हैं और उनकी साल भर की कमाई 30 करोड़ रुपये है.
एकता कपूर का है करोड़ों का घरएकता कपूर के पास मुंबई के एक पॉश इलाके में एक आलीशान घर है. वे अपनी मां और पिता के साथ मुंबई के जुहू में बने कृष्णा बंगले में रहती हैं. जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपये आंकी गई हैं. सिर्फ़ मुंबई में ही नहीं, बल्कि दूसरे शहरों और देशों में भी उनकी कई प्रॉपर्टीज हैं,
कार कलेक्शनइतनी बड़ी संपत्ति के साथ, एकता कपूर एक रियल लाइफ क्वीन की तरह जीती हैं. कुछ साल पहले, निर्माता ने 70 लाख रुपये की जगुआर एफ पेस कार खरीदकर अपना सपना पूरा किया था. उनके पास मर्सिडीज-बेंज एस क्लास मेबैक एस 500 भी है जिसकी कीमत लगभग 1.86 करोड़ रुपये है और अंत में, उनकी सबसे महंगी कार बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी है जिसकी कीमत 3.57 करोड़ रुपये है।