Shark Tank India Live Streaming: शार्क टैंक इंडिया के दो सक्सेसफुल सीजन के बाद अब शो का नया सीजन आने वाला है. इस बार शो में कुछ पुराने जजेस के साथ नए जजेस भी नजर आएंगे. शो को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है. शो के प्रोमोज भी लगातार शेयर किए जा रहे हैं.


कब और कहां देखें शार्क टैंक?
शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन 22 जनवरी से शुरू होगा. शो सोमवार से शुक्रवार तक रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा. शो सोनी टीवी पर आएगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो शो को सोनी लिव पर भी देखा जाएगा.


शो में इस बार होंगे ये जजेस


इस बार शो में 6 नहीं बल्कि 12 जजेस होंगे. शो में अजहर इकबाल, दीपिंदर गोयल, वरुण दुआ, रोनी स्क्रूवाला, राधिका गुप्ता और रितेश अग्रवाल जैसे एंटरप्रेन्योर के नाम शामिल हैं. इसके अलावा पुराने जजेस अमन गुप्ता, अमित जैन, नमिता थापर,अनुपमा मित्तल,पीयूष बंसल, विनीता सिंह शो में नजर आएंगे.






कौन हैं शो के जजेस?


शो के जजेस के काम की बात करें तो वरुण दुआ ACKO जनरल इंश्योरेंस के संस्थापक और सीईओ हैं. अजहर इकबाल इनशॉर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ हैं. दीपिंदर गोयल जौमेटो के संस्थापक और सीईओ हैं. रोनी स्क्रूवाला फिल्म प्रोड्यूसर हैं. वहीं रितेश अग्रवाल ओयो रूम्स के संस्थापक और सीईओ हैं. राधिका गुप्ता एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ हैं.   


पुराने जजेस में अमन गुप्ता boAt के को फाउंडर हैं. अमित जैन कार देखो के CEO और को फाउंडर  हैं. नमिता थापर एमक्योर फार्मास्यूटिकल की कार्यकारी निदेशक हैं. अनुपम गुप्ता पीपल ग्रुप और शादी.कॉम के CEO और फाउंडर हैं. पीयूष बंसल लेंसकार्ट के CEO और सह संस्थापक हैं. वहीं विनीता शिंह शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर और सीईओ हैं.


ये भी पढ़ें- Fighter Box Office Day 1 Advance Booking: एडवांस बुकिंग में 'फाइटर' पर हो रही नोटों की बारिश, करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब पहुंची ऋतिक रोशन की फिल्म