Shark Tank India Anupam Mittal On Ashneer Grover: बिजनेस बेस्ड रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का दूसरा सीजन 2 जनवरी 2022 से शुरू होने वाला है. पहला सीजन काफी सक्सेसफुल रहा था और ऑडियंस ने इस शो को खूब पसंद किया था. अब इसका दूसरा सीजन भी शुरू होने वाला है. हालांकि, इस बार शो में से एक शार्क को रिप्लेस कर दिया गया है, साथ ही कुछ चेंजमेंट्स भी हुए हैं. इसको लेकर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने बात की है.

शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) के को-फाउंडर अनुपम मित्तल ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पहले सीजन में नजर आए थे और दूसरे सीजन में भी उनका दबदबा बरकरार है. उन्होंने इंडायरेक्ट त रीके से इशारा किया है कि आखिर क्यों अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को रिप्लेस किया गया है.

सीजन 2 में हुए ये बदलावअनुपम मित्तल ने फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत में कहा, “मैं किसी स्पेसिफिक शार्क के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन एक टीम होने के नाते पिछले साल हमें बहुत छूट दी गई थी. इस साल आप थोड़े बहुत बदलाव देखेंगे. मुझे लगता है कि किसी की आलोचना करना और बेइज्जती करने में फर्क होता है. हो सकता है कि आपके पास बेकार आइडिया हो या बेकार बिजनेस हो या बेकार बिजनेस प्लान हो, लेकिन इससे आप बुरे आदमी नहीं बन जाते हैं.”

अनुपम ने अश्नीर ग्रोवर पर कही ये बातअनुपम मित्तल ने आगे कहा कि, इस सीजन में उन्हें और बाकी शार्क्स को हद में रहकर किसी के बिजनेस, आइडिया और प्लान की आलोचना, रिएलिटी चेक और मिरर दिखाने का काम करना है. अनुपम ने कहा, “किसी को अपमानित करना स्वीकार करने लायक नहीं है और जो कोई भी ऐसा करता है वो शार्क की कुर्सी डिजर्व नहीं करता है.”

बता दें कि, अश्नीर ग्रोवर को कई बार पिच करने वाले एंटरप्रेन्योर्स के साथ बुरी तरह से बात करते हुए देखा गया है. जब भी उन्हें किसी का बिजनेस प्लान या आइडिया पसंद नहीं आता था, वह खुलकर सामने वाले को आइना दिखाते थे. हालांकि, उनके सख्त रवैये की वजह से उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा और आखिर में सीजन 2 से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें- देवोलीना ने पति शाहनवाज के साथ मिलकर क्रिएट किया ‘साथ निभाना साथिया’ का ये पॉपुलर सीन, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब