Anupama Mittal Health Update: बिजनेस बेस्ड रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) के जज अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी लाइफ से जुड़े मोमेंट्स को शेयर करते रहते हैं. हाल ही में, उनके साथ एक हादसा हो गया और उनके हाथ टूट गए, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने फैंस को दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.


अनुपम का टूटा हाथ


अनुपम मित्तल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों से बना एक वीडियो पोस्ट किया है. पहली तस्वीर में अनुपम को हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है. दूसरी फोटो के जरिए वह खुद को स्ट्रॉन्ग बता रहे हैं. वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, “मंजिल जब और दूर हो जाए... पहले से ज्यादा लड़ो.”


अनुपम ने लिखी दिल की बात


अनुपम मित्तल ने आगे लिखा, “सालों से अच्छे शेप में आने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब आप किसी चीज का पीछा करते हैं और आप वहां पहुंचने ही वाले होते हैं कि जिंदगी आपको एक बार फिर पहले वाली जगह पर वापस भेज देती है. असफलताओं और नॉकआउट के बारे में हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन हम जो कर सकते हैं वह है.... फिर से उठो.” लोग उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.






अनुपम मित्तल की कंपनियां


अनुपम मित्तल ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज होने से पहले एक बिजनेसमैन हैं. वह ‘शादी डॉट कॉम’ के मालिक हैं. इसके अलावा वह ‘मकान डॉट कॉम’ और ‘मौज मोबाइल’ नाम के बिजनेस भी चलाते हैं. अनुपम कई नामी कंपनियों के इनवेस्टर्स भी हैं. वह रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ को सीजन 1 से होस्ट कर रहे हैं. इसकी वजह से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली है. इंस्टा पर उन्हें 1.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.


यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: 26 साल का प्यार खत्म कर अनुपमा को छोड़ गया अनुज, क्या माया के साथ बसाएगा घर?