Ritesh Agarwal First Child: शार्क टैंक इंडिया 3 के जज व OYO रुम्स के सीईओ रितेश अग्रवाल  के घर इस समय खुशी का माहौल है. रितेश ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. रितेश की पत्नी ने 7 दिसंबर को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. शार्क टैंक जज ने खुद इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है. 


रितेश अग्रवाल बने पिता 
रितेश ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटे की एक झलक भी शेयर की है. इस फोटो में उनका नन्हा लाडला उनकी उंगली थामे नजर आ रहा है. हालांकि, रितेश बेबी का फेस रिवील नहीं किया है. इस फोटो के साथ रितेश ने एक लंबा चोड़ा कैप्शन लिखा है.


कैप्शन में लिखी बेहद खास बात
उन्होंने लिखा- "जीवन का चमत्कार काफी आश्चार्यजनक है, इसे हमारे दिल हमेशा के लिए बदल गए हैं. मिलिए हमारे नन्हें अनमोल आर्यन से. OYO बनाने में जो रातें बिना सोए बिताईं वो अब पैरेंटहुड जर्नी के लिए वार्म अप थीं मैं इस पल इतना खुश हूं जितना कभी नहीं हुआ ये मेरी पत्नी गीत और मेरे लिए एक नया चैप्टर है. जो हम एक साथ लिख रहे हैं. यह प्यार, हंसी और खुशी से भरपूर है. जो सिर्फ लिटिल वन ही ला सकता है. 



इस साल रितेश की जिंदगी में आईं दो खुशियां 
बता दें कि, इसी साल अक्टूबर में रितेश ने अपनी पत्नी गीतांशा की प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. उन्होंने एक फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. इस फोटो में रितेश अपनी पत्नी के साथ के बेबी बंप को  निहारते नजर आ रहे थे. वैसे रितेश के लिए ये साल काफी शानदार रहा. इस साल वो शार्क टैंट इंडिया 3 के पहले सबसे कम उम्र वाले जज बने और अब उनके घर एक प्यारे राजकुमार उनकी इस सफलता को और बढ़ा दिया है. 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: ईशा-समर्थ के बाद अब अभिषेक और खानजादी हुए कोजी, आधी रात कंबल के अंदर किया किस! वीडियो वायरल