सोनी टीवी के चर्चित बिसनेस बेस्ड रियलिटी शो शार्क टैंक सीजन 2 आजकल बहुत लाइमलाइट बटोर रहा है. और हो भी क्यों न आखिरकार भारत के कोने कोने से अपने स्टार्टअप बिसनेस के प्लान के साथ लोग इस उम्मीद में आते है, कि शो में शार्क्स उनके बिजनेस उनकी मदद करेंगे. बिसनेस के फील्ड के महारथी नए स्टार्टअप करने वाले लोगों की मदद करके उनके बिसनेस में इन्वेस्टमेंट करते हैं. 
 
मिस्टर आरके चौधरी जो 85 साल के बुजुर्ग हैं जिन्होंने अपने तेल के बिसनेस को लेकर शार्क्स के सामने डील राखी. उन्होंने इस बिसनेस के शुरू होने के किस्से को शार्क्स के बीच शेयर भी किया. मिस्टर चौधरी दवा करते है कि उनके सारे बाल जा चुके थे लेकिन उनके इस तेल की वजह से 85 साल की उम्र बाल वापस आ गए.


आरके चौधरी इसी प्रोडक्ट के तहत, स्किनकेयर और हेयरकेयर सेगमेंट में शार्क्स के बीच डील लेकर आए थे.  


शार्क को पसंद आया आके चौधरी का आइडिया


आरके चौधरी की इस इंस्पायरिंग स्टोरी से सभी शार्क्स काफी इंप्रेस हुए. खासकर अनुपम मित्तल और इन्होंने 2.8 करोड़ पर 0.5 पर्सेंट का इक्विटी रेट मांगा. शार्क्स के लिए यह अमाउंट काफी बड़ा था. अमन गुप्ता, नमिता थापर और पियूष बंसल ने इस डील से किनारा कर लिया. अमित जैन ने 1 करोड़ पर 2.5 पर्सेंट इक्विटी रेट ऑफर किया.


वहीं, अनुपम मित्तल ने 70 लाख पर 2 पर्सेंट इक्विटी रेट ऑफर किया. लेकिन आरके चौधरी का परिवार 2.8 करोड़ पर 1.5 पर्सेंट इक्विटी रेट से नीचे नहीं आया. शार्क्स के साथ तो परिवार डील क्रैक नहीं कर पाया, लेकिन पीयूष बंसल ने इन्हें एक सलाह जरूर दी. वह यह कि नाना जी को शायद सबसे ज्यादा पर्सेंट इक्विटी रेट देना चाहिए, क्योंकि आखिर में ब्रैंड उन्हीं का बनाया हुआ है.


शो में आने वाले स्टार्टअप्स देश में बदलाव लाने के साथ कुछ नए आइडिया इंसानी जज्बे को दर्शाता है. ऐसे कई एंटरप्रूनर जो रातो रात स्टार बन गए और शो के शार्क्स उनकी मदद करने से पीछे नहीं हटे.