Namita Thapar On Her IVF Journey: टीवी रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ का दूसरा सीजन (Shark Tank India Season 2) काफी सुर्खियों में है. शो में जहां कई एंटरप्रेन्योर्स को अपने बिजनेस को ग्रो करने में सभी शार्क्स मदद कर रहे हैं, वहीं कुछ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें बताकर लोगों को मोटिवेट भी करते दिखाई देते हैं. हाल ही में, शो की जज और एमक्योर फार्मा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar) ने अपनी IVF जर्नी के बारे में बात की है.


बीते एपिसोड में तीन पिचर्स IUI से जुड़े प्रोडेक्ट्स लेकर आए, जो ईजी प्रोसेस के जरिए प्रेग्नेंसी कंसीव करने में मदद करता है. पिचर्स ने IVF को लेकर भी बात की. इस पर जज नमिता थापर ने अपनी IVF स्टोरो शेयर की. उन्होंने अपनी कहानी को दर्दनाक जर्नी बताई.


नमिता ने झेला ट्रॉमा


नमिता ने कहा, “जब मैं 28 की थी तो मैंने 2 महीने में ही कंसीव कर लिया था. नॉर्मल प्रेग्नेंसी थी और सब कुछ ठीक था. फिर 3-4 साल बाद मैंने कोशिश की, लेकिन मैंने कंसीव नहीं कर पाई. ये बहुत रेयर था. मैं दो इंफर्टिलिटी ट्रीटमेंट से गुजरी और जो वह 25 इंजेक्शन होते हैं हर ट्रीटमेंट में, उसमें बहुत फिजिकल-इमोशनल ट्रॉमा होता है. उसमें आप बहुत स्टुपिड चीजें करते हैं और मेरा तो पहले से ही एक बच्चा था.”


2 बार फेल हुए IVF के बाद हुई नेचुरल प्रेग्नेंसी


नमिता ने आगे बताया कि दोनों बार उनका IVF फेल हो गया और फिर उन्हें नेचुरली कंसीव हुआ. नमिता ने कहा, “मैंने दो बार कोशिश की और दोनों बार फेल हो गए तो मैंने हार मान ली और एक बच्चे के साथ खुश थी. फिर चमत्कार हुआ और मैंने नेचुरली कंसीव किया, लेकिन वह जो याद थी, मैं 10 साल तक इस बारे में बोल न सकी, क्योंकि वह मुझे बहुत डरावना लगा.”


बता दें कि नमिता ने एमक्योर में ही काम करने वाले विकास थापर से शादी की है. उनके दो बेटे हैं.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Suicide केस में आरोपी Sheezan Khan को मिली जमानत, 1 लाख के मुचलके पर रिहा हुए एक्टर