Shark Tank India 2 Amit Jain Bankrupt: टीवी रिएलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' का दूसरा सीजन धमाकेदार चल रहा है. बिजनेस रिएलिटी शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. हालांकि, इस सीजन में कुछ नये जज भी शामिल हुए हैं जिनमें कारदेखो के को-काउंडर अमित जैन भी शामिल हैं. लेटेस्ट इंटरव्यू में अमित जैन लेटेस्ट अपने दिवालिया होने की कहानी शेयर करके सनसनी मचा दी है. 


हाल में एक इंटरव्यू के दौरान अमित जैन ने अपनी बिजनेस जर्नी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से सुनाए. उन्होंने बताया कि, कैसे उनकी कंपनी खराब निवेश के कारण दिवालिया हो गई थी. उन्होंने कड़ी मेहनत से इस नुकसान की भरपाई की और आज एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमित जैन की करीब 2,980 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.


जब दिवालिया हो गए थे अमित जैन
अपने करियर के सफर के बारे में बात करते हुए, अमित ने खुलासा किया कि, पिता के गुजर जाने के बाद उन्होंने अपने भाई के साथ कारदेखो कंपनी की शुरुआत की थी. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जैन ने कहा, “हमें शेयरों पर डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ और हम दिवालिया हो गए थे. बेशक, यह एक बड़ा नुकसान था लेकिन हम जानते थे कि हमारे पास हाथ और दिमाग है,इसलिए हम इसे फिर से बनाएंगे.”






शार्क टैंक से जुड़कर एक्साइटेड हैं 
बिजनेस लाइन में अमित जैन को करीब 15 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि, वो शार्क टैंक इंडिया शो का हिस्सा कैसे बने? अमित ने खुलासा किया कि यह उनके लिए वापस देने का समय है. उन्होंने आगे कहा, "मैं ये कहना चाहता हूं कि, शार्क टैंक इंडिया के जरिए मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसे भी बिजनेस हो सकता है, वो भी बिना किसी एडवांस फंडिंग के तो ये काफी दिलचस्प है."


बाकी जजेस से दोस्ती को लेकर भी बोले
हालांकि, जब अमित जैन से बाकी शार्क जजेस के साथ उनकी दोस्ती को लेकर सवाल पूछा गया तो वो कहने लगे कि, "हम यहां दोस्त बनाने के लिए नहीं हैं, हम सभी इस शो में शार्क हैं. हालांकि, मुझे कभी अलग महसूस नहीं हुआ. यह काफी नॉर्मल अनुभव था और हम सभी ने खूब मजे किए हैं.”


यह भी पढ़ें- Alibaba Dastaan E Kabul: अली बाबा शो में होने जा रही है इस एक्ट्रेस की एंट्री, तुनिषा शर्मा को लेकर कही ये बात