Sharad Malhotra Kissing Scene with Akanksha Puri: एक्टर शरद मल्होत्रा और आकांक्षा पुरी का म्यूजिक वीडियो 'बारिशों' रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में  शरद और आकांक्षा के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिली. दोनों ने किसिंग सीन भी दिए हैं. इस गाने को उदित नारायण और पायल देव ने आवाज दी है.


हाल ही में हुई प्रेस कॉन्सफ्रेंस में शरद ने गाने के बारे में बात की. साथ ही आकांक्षा के साथ किसिंग सीन के बारे में भी बताया. बता दें कि सॉन्ग में शरद और आकांक्षा ने दो किसिंग सीन दिए हैं.


किसिंग सीन को लेकर शरद ने किया रिएक्ट


शरद ने कहा, 'मैंने जो भी स्क्रीन पर एक्सपीरियंस किया है वो ये है कि आकांक्षा कैरेक्टर में पूरी तरह इन्वॉल्व हो जाती हैं. हमने दो बार स्क्रीन पर किस किया और वो दोनों बार पूरे कैरेक्टर में थीं.'



आकांक्षा की बिग बॉस जर्नी को लेकर शरद ने क्या कहा?


इसके अलावा शरद ने आकांक्षा की बिग बॉस जर्नी को लेकर भी रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, 'मैंने जो कुछ भी देखा, मुझे लगा कि भले ही बिग बॉस में उनकी जर्नी छोटी थी, लेकिन ये बहुत इंटरेस्टिंग थी. उन्होंने बहुत एंजॉय किया. वो वहां गईं, खूब एन्जॉय किया और आ गई. ये उनके लिए लर्निंग एक्सपीरिंयस था.'


बता दें कि आकांक्षा पुरी को बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया था. इस शो में आकांक्षा की जर्नी काफी चर्चा और विवादों में रही थी. शो में आकांक्षा ने एक टास्क में जद हदीद संग लिपकिस भी किया था. जो कि काफी वायरल हुआ था. आकांक्षा और जद के किस को लेकर सलमान खान काफी नाराज हुए थे. और उसके बाद आकांक्षा घर से बाहर हो गई थीं.


ये भी पढ़ें- OMG 2 का टीजर रिलीज़ होते ही अक्षय कुमार का वीडियो वायरल, भगवान पर दूध और तेल चढ़ाने पर उठाए थे सवाल