Shama Sikander On Casting Couch: मनोरंजन जगत में कास्टिंग काउच पर कई एक्ट्रेसेस इस पर अपना दर्द बयां कर चुकी हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने भी अपना अनुभव शेयर किया है. शमा का इंडस्ट्री में एक लंबा सफर रहा है. फिल्मों से लेकर टीवी और वेब सीरीज तक, उन्होंने सभी प्लेटफॉर्म पर काम किया है. ऐसे में वह अपनी जिंदगी के कई फेज से गुजर चुकी हैं. उनका मानना है कि, आज का बॉलीवुड (Bollywood) काफी बदल चुका है. हालांकि, पहले के समय में प्रोड्यूसर्स का उनके प्रति सलूक अच्छा नहीं था.
कास्टिंग काउच पर बोलीं शमा सिकंदर
शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने ‘बॉलीवुड लाइफ’ को दिए एक इंटरव्यू में ‘कास्टिंग काउच’ पर अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि, कई प्रोड्यूसर उन्हें अपना दोस्त बनाना चाहते थे, लेकिन गलत इंटेंशन से. एक्ट्रेस ने कहा, “अतीत में कुछ प्रोड्यूसर्स थे, जो मुझसे दोस्ती करना चाहते थे. मैं सोचती थी कि, अगर हम साथ में काम नहीं करेंगे तो दोस्त कैसे बन सकते हैं. मुझे लगता था कि, काम के बदले उन्हें वास्तव में सेक्स चाहिए था.”
बड़े प्रोड्यूसर्स ने की थी ऐसी हरकत
शमा सिकंदर का कहना है कि, उनके साथ उन प्रोड्यूसर्स और मेकर्स ने गलत करने की कोशिश की, जो इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम रखते हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “इनमें से कुछ प्रोड्यूसर्स और मेकर्स इंडस्ट्री में काफी चर्चित थे. ये साबित करता है कि, आपमें ऐसी कोई क्षमता नहीं है जिससे आप एक महिला का दिल जीत सकें. हालांकि, कास्टिंग काउच सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि हर जगह है.”
आज के प्रोड्यूसर पर शमा सिकंदर
फिल्म ‘मन’ में काम कर चुकीं एक्ट्रेस का मानना है कि, आज के प्रोड्यूसर्स काफी बदल गए हैं. उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री बहुत बदल गया है. आज के यंग प्रोड्यूसर्स बहुत प्रोफेशनल हैं और लोगों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करते हैं. उन्हें काम के बदले सेक्स की सोच नहीं रखते हैं.”
यह भी पढ़ें-