TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. हालांकि ये सिटकॉम पिछले काफी समय से विवादों में छाया हुआ है.इस शो को छोड़ चुके कई एक्टर्स ने मेकर्स पर तमाम आरोप लगाए हैं. वहीं 14 साल तक टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी बकाया राशि भुगतान नही किए जाने पर मेकर्स के खिलाफ केस किया था.  एक रिपोर्ट के मुताबिक शैलेश ने ये मुकदमा जीत लिया है.


असित मोदी करेंगे शैलेश लोढ़ा को बकाया भुगतान
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शैलेश लोढ़ा द्वारा तारक मेहता शो के मेकर्स के खिलाफ दायर किये गए मकुदमे का फैसला इस साल की शुरुआत में मई में आया था.  बीटी को यह भी पता चला है कि 'समझौते की शर्तों के अनुसार शो के मेकस असित मोदी द्वारा शैलेश को डिमांड ड्राफ्ट जरिये ​​1,05,84,000/- की राशि का भुगतान किया जा रहा है.'


शैलेश ने अप्रैल 2022 में छोड़ दिया था शो
बता दें कि शैलेश ने अप्रैल 2022 में TMKOC छोड़ दिया था और इस साल की शुरुआत में, उन्होंने अपने साल भर के बकाया के भुगतान के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से कॉन्टेक्ट किया था. दिवाला और दिवालियापन संहिता की धारा 9 के तहत, मामले की सुनवाई वर्चुअल हियरिंग के माध्यम से की गई और 'पक्षकारों के वकील द्वारा सहमति की शर्तों के अनुसार पक्षों के बीच सैटल डाउन किया गया.'


फैसले से बेहद खुश हैं शैलेश लोढ़ा
वहीं ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शैलेश ने कहा कि  वह फैसले से खुश हैं और एनसीएलटी के आभारी हैं. उन्होंने कहा,  “यह लड़ाई कभी पैसे को लेकर नहीं थी. यह न्याय और आत्मसम्मान की तलाश के बारे में थी. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई लड़ाई जीत ली है और मुझे खुशी है कि सच्चाई की जीत हुई है.''


गौरतलब है कि शैलेश ने कभी भी अपने शो छोड़ने के बारे में डिटेल में बात नहीं की है. यह संकेत देते हुए कि चीजें कैसे ख़राब हुईं, शैलेश ने कहा, “वह चाहते थे कि मेरे ड्यूज क्लियर करने के लिए मैं कुछ कागजात पर साइन करूं.उनके कुल क्लॉज थे जैसे कि आप मीडिया से बात नहीं कर सकता और अन्य चीजें. लेकिन मैं अपना पैसा पाने के लिए किसी कागजात पर हस्ताक्षर क्यों करूंगा?”


शैलेश की वजह से एक और एक्टर का बकाया हुआ क्लियर
इसके अलावा, शैलेश ने शेयर किया कि कैसे उनकी लड़ाई से एक अन्य एक्ट को मदद मिली जो शो का हिस्सा था. शैलेश ने कहा, “एक्टर्स में से एक, जिसका मैं नाम नहीं लेना चाहता  को तीन साल से ज्यादा समय से भुगतान नहीं किया गया था. मेरे द्वारा मुकदमा दायर करने के बाद, उन्हें प्रोडक्शन हाउस द्वारा बुलाया गया और उनका बकाया भुगतान किया गया. उन्होंने इसके लिए मुझे थैंक्यू कहने के लिए फोन भी किया,''


फेमस कवि और लेखक शैलेश ने ये भी कहा कि बार-बार कोशिश करने के बावजूद जब तक हम प्रेस में नहीं गए तब तक असित ने हमारे कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया.


ये भी पढ़ें: -शादी के एक साल बाद ही इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़, पति की मौत से सदमे में