Shaheer Sheikh Struggle Story: एक्टर शहीर शेख टीवी की दुनिया के पॉपुलर सितारें हैं. पर्दे पर उनके रोमांटिक अंदाज को फैंस काफी पसंद करते हैं. आज वो जाना पहचाना नाम हैं. हालांकि, एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना करना पड़ा. टीवी का पॉपुलर शो नव्या...नई धड़कन नए सवाल जब ऑफ एयर हुआ तो शहीर ने वित्तीय संकट झेला. उन्होंने पेट पालने के लिए फोटोग्राफी करना शुरू कर दिया था, जब तक कि उन्हें शो महाभारत नहीं मिला.


मालूम हो कि नव्या टीवी पर काफी पसंद किया गया. इस शो में सौम्या सेठ और शहीर शेख लीड रोल में थे.


जूम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,'नव्या और महाभारत के बीच में काफी गैप था. उस वक्त मैंने फोटोग्राफी की तरफ स्विच किया और मैं फोटोग्राफी करने लगा.'


आगे उन्होंने बताया,'मैं अपने दोस्तों के लिए फोलियो बनाता था, क्योंकि ऐसे कुछ प्रोजेक्ट्स थे जो डिले हो रहे थे. लगभग 1 साल का समय था जिसमें मैं सिर्फ ऑडिशन दे रहा था. वो नव्या और महाभारत के बीच का समय था.'


बता दें कि शहीर शेख अब कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं. वो नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट दो पत्ती में नजर आएंगे. इसमें कृति सेनन और काजोल होंगी. इस बारे में बता करते हुए शहीर ने कहा,'मुझे चैलेंजेस बहुत पसंद हैं. ऐसा रोल करना पसंद है जिसके कई सारे शेड्स हों. मैं इंतजार नहीं कर सकता फैंस को ये दिखाने के लिए हम क्या क्रिएट कर रहे हैं.' 


इन शोज में दिखे शहीर शेख


शहीर शेख के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, ये रिश्ते हैं प्यार के, महाभारत, वो तो है अलबेला, नव्या,पवित्र रिश्ता 2.0 जैसे पॉपुलर शोज किए हैं. शहीर को उनके हर कैरेक्टर में फैंस काफी पसंद करते हैं.


ये भी पढ़ें- क्या उर्फी जावेद ने Secretly कर ली सगाई? रोका सेरेमनी की फोटोज वायरल!