कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में हर हफ्ते सेलेब्स आते हैं. जिनके साथ कपिल शर्मा और उनकी टीम खूब मस्ती करती है. कई बार सेलेब्स कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म और वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए आते हैं. वहीं कई बार शो में कुछ स्पेशल एपिसोड रखे जाते हैं. इस हफ्ते कपिल के शो में सतीश कौशिक, रुमी जाफरी और अन्नू कपूर आने वाले हैं. शो में अफ्लातून की टोल आने वाली है. जो इस वीकेंड को शानदार बना देने वाला है. शो में सतीश कौशिक अर्चना पूरन सिंह से अपने प्यार का इजहार करने वाले हैं.


शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सतीश कौशिक अर्चना पूरन सिंह से अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि वह अपने मन की बात कह दें मगर उन्हें परमीत से डर लगता है.






सतीश कौशिक ने किया प्यार का इजहार
वीडियो में कपिल शर्मा सतीश कौशिक से कहते हैं कि पिछली बार आपने मुझसे कहा था कि मुझे अर्चना से कुछ कहना है मगर बात दिल में रह गई.  मैं कहता हूं इससे पहले हम एपिसोड शुरू करें आपके मन में जो है वो निकाल दो अभी. इस पर सतीश कहते हैं कि यार मुझे डर लगता है परमीत से और कुछ नहीं है.


सतीश कौशिक की बात सुनकर अर्चना कहती हैं कि तू परमीत की फिकर ना कर. तू कह ही दे आज. इसके बाद सतीश अर्चना को फ्लाइंग किस करते हैं. उनके रिप्लाई में अर्चना भी सतीश को फ्लाइंग किस करती हैं.


वीडियो में कपिल रुमी जाफरी से कहते हैं कि सर आप किसी बड़े बैंक के सीईओ लगते हैं. वहीं सतीश जी को देखकर लगता है कि वह बैंक से 6-7 करोड़ रुपए लेकर भागेंगे. उसके बाद कपिल अनु कपूर की याद्दाश्त की तारीफ करते हैं और उनसे पूछते हैं कि वह कौन से बादाम खाते हैं.


ये भी पढ़ें: 'खतरों के खिलाड़ी' के बाद श्वेता तिवारी की चमकी किस्मत, रोहित शेट्टी के प्रोजेक्ट में मिला काम


जब टप्पू ने घुटनों के बल बैठकर सोनू को किया था प्रपोज, सामने खड़ी बबीता जी का कुछ ऐसा रहा रिएक्शन