Sarabhai vs Sarabhai Fame Became Farmer: एक्टिंग को ग्लैमर की दुनिया भी कहा जाता है और अगर कोई इस दुनिया में रच-बस जाए तो उसका इससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. लेकिन एक एक्टर ऐसा भी है जिसने एक्टिंग में एक कामयाब करियर होने के बावजूद इस दुनिया को अलविदा कह दिया और किसान बनकर खेती करने लगे. इस एक्टर ने पांच सालों तक गांव में रहकर खेती की और फसल उगाई.


ग्लैमर की दुनिया छोड़ किसान बनने वाले ये एक्टर राजेश कुमार हैं. राजेश ने 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में रोसेश बनकर खब नाम कमाया. इसके अलावा वे 'यम किसी से कम नहीं', 'नीली छतरी वाले', 'ये मेरी फैमिली' जैसे शो में दिखाई दिए और अब हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में दिखाई दिए हैं. लेकिन इससे पहले राजेश 5 सालों तक बिहार में खेती करते रहे.






मैं अगली पीढ़ी के लिए क्या कर रहा हूं?
जॉइन फिल्म्स को दिए एक इंटरव्यू में राजेश ने कहा- '2017 में, टीवी पर मैं अपने एक्टिंग करियर की ऊंचाईयों पर था, जब मैंने खेती करने का फैसला किया. जब मैं टीवी करने का पूरा लुत्फ उठा रहा था, तो मेरा दिल मुझसे लगातार पूछ रहा था कि एंटरटेनमेंट के कुछ टेप छोड़ने के अलावा, मैं अगली पीढ़ी के लिए क्या कर रहा हूं?'


इस वजह से लिया था एक्टिंग से ब्रेक
ग्लैमर की दुनिया छोड़ किसान का पेशा अपनाने के बारे में पूछने पर राजेश ने कहा, 'मैं समाज में योगदान देने के लिए कुछ खास या एक्स्ट्रा नहीं कर रहा था. मेरे बच्चे मुझे कैसे याद रखेंगे? एक्टिंग आपने अपने लिए की, अपनी सेफ्टी के लिए की, अपनी कमाई के लिए की. मैंने मन में सोचा कि मैं अपने पीछे कोई कदमों के निशान कैसे छोड़ूंगा? तभी मैं अपने होम टाउन वापस गया और फसलें उगाईं.'


खेती करने के दौरान कई चुनौतियों का किया सामना
राजेश कुमार ने आगे बताया कि जब पांच साल तक वे खेती करते रहे तो कई आउटलेट्स ने कहा कि उन्होंने किसान बनने के लिए एक्टिंग छोड़ दी या फिर उनके पास पैसे नहीं थे. हालांकि उन्होंने इस दौरान कई चुनौतियों का सामना किया और अपनी एजुकेशन के बलबूते सभी मुश्किलों से बाहर आ पाए.


ये भी पढ़ें: Eagle Box Office Collection Worldwide: दुनियाभर में 'ईगल' ने भरी ऊंची उड़ान! 3 दिनों में 30 करोड़ के पार हुई रवि तेजा की फिल्म