Ali Merchant Dating Andleeb Zaidi: हैदराबाद की मॉडल अंदलीब जैदी को एक साल तक डेट करने के बाद अली मर्चेंट ने अब सगाई कर ली है. दुबई के बुर्ज खलीफा के सामने गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते हुए एक्टर ने वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा- 'उसने हां कह दिया'.


दो बार शादी टूटने के बाद तीसरी बार ब्याह रचाने जा रहें बिग बॉस फेम ये एक्टर


अली ने आगे के प्लान के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम साथ मिलकर शादी का प्लान बना रहे हैं.  2 नवंबर को हमारी शादी होगी. हम मुंबई में एक रिसेप्शन रखेंगे'. अली ने बताया कि शादी लखनऊ में क्यों हो रही है. उन्होंने कहा, 'अंदलीब लखनऊ की  हैं और शादी में पुराने नवाबी आकर्षण का स्वागत करने के लिए इससे बेहतर जगह क्या हो सकती है. 


गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज


एक्टर ने बताया कि 'मैं दिवाली के बाद मुंबई में दावत-ए-वलीमा (रिसेप्शन) करूंगा'. कपल का प्लान मुंबई में बसने का है लेकिन अंदलीब हैदराबाद में काम करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, "हां, हम मुंबई में बस जाएंगे लेकिन अंदलीब का काम दक्षिण में है, इसलिए वह अपने शो और शूटिंग के लिए ट्रैवल करेंगी'.


इस तारीख को होगी शादी


अली ने शेयर किया, 'शादी धूमधाम से होगी. मेरी हल्दी 29 अक्टूबर को मुंबई में होगी और अंदलीब की हल्दी 1 नवंबर को है. हमारा निकाह लखनऊ में है. शादी में कुछ करीबी दोस्त और हमारे परिवार शामिल होंगे'. अंदलीब ने यह भी बताया कि उन्हें अली से प्यार क्यों हुआ. उन्होंने कहा, 'जितना अधिक मैं उन्हें जानती थी, जितना अधिक मैंने उनके साथ समय बिताया, मुझे एहसास हुआ कि वह कितने अच्छे थे.


 


ऐसे हुई प्यार की शुरुआत


अंदलीब ने बताया जब भी हम मिलते थे, महीने में एक बार, मुझे पता चलता था उसे थोड़ा और मैंने उसे खूबसूरती से एक प्यार करने वाले साथी में बदलते देखा, वह बेहद समझदार और देखभाल करने वाला है. उससे मुझे उसके बारे में यकीन हो गया मुझे एहसास हुआ कि अगर मैं शादी करूंगी तो वह अली ही होगा'.


बता दें कि अली मर्चेंट इससे पहले दो बार शादी कर चुके हैं लेकिन एक्टर की पहली शादी दो महीने और दूसरी शादी 5 साल बाद ही टूट गई, अब बिग बॉस फेम अली मर्चेंट तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं.


पहली पत्नी ने लगाया था मारपीट करने का आरोप


बिदाई सीरियल से फेमस हुईं एक्ट्रेस सारा खान से अली ने बिग बॉस के घर के अंदर शादी कर ली थी. लेकिन अली की ये शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए थे. एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए सारा ने बताया था कि अली ने उन्हें धोखा दिया है, वहीं अली ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि वो एक सदमे में रहते हुए किसी एक लड़की के करीब आ गए थे. 


 


यह भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाता है, Anupamaa से लेकर गुम है किसी के प्यार में तक, टीवी शो में आने वाले हैं ये धमाकेदार ट्विस्ट