Mahima Makwana New Car: टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने कम उम्र में बहुत सफलता हासिल कर ली है. महिमा मकवाना (Mahima Makwana) भी उन्हीं में से एक हैं. कम उम्र में महिमा टीवी के कई पॉपुलर और हिट सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. बीते दिन वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया गया. इस मौके पर एक्ट्रेस ने खुद को एक नई कार गिफ्ट की है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.


महिमा ने खरीदी ब्रैंड न्यू कार


छोटे पर्दे पर छाने के बाद बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में परचम लहरा रहीं महिमा मकवाना हाल ही में एक महंगी गाड़ी की मालकिन बन गई हैं. एक्ट्रेस ने एक जीप खरीदी है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. महिला ने इंस्टाग्राम पर इस मोमेंट की झलकियां दिखाई हैं. पहली फोटो में महिमा को कार लेते हुए, जबकि दूसरी फोटो में कार में बैठे हुए देखा जा सकता है. सिल्क की साड़ी में महिमा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस कार की कीमत 21.09 लाख रुपये से 77.50 लाख रुपये तक है.






वैलेंटाइन डे पर खुद को किया गिफ्ट


23 साल की महिमा ने एक नई कार खरीदने पर अपनी फीलिंग्स भी शेयर की हैं. कार की फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “वे कहते हैं, ‘पूरी तरह से वह बनो जो तुम हो, ताकि बाकी सब भी खुद को सुरक्षित महसूस कर सके.’ पहले से ज्यादा खुद को थोड़ा प्रॉयोरिटी देना शुरू कर दीजिए, अक्सर खुद को डेट पर ले जाना शुरू कर दीजिए, दूसरों से ऊपर खुद को चुनना शुरू कर दीजिए, इस वैलेंटाइन, मैंने खुद को कुछ गिफ्ट किया है, सोचा आप सभी के साथ शेयर करूं. प्यार फैलाएं, दुनिया को इसकी ज्यादा जरूरत है.”


महिमा मकवाना का करियर


महिमा ने कम उम्र में ही टीवी पर डेब्यू कर लिया था. उनका पहला सीरियल ‘मोहे रंग दे’ था. इसके बाद वह सीआईडी, ‘आहट’, ‘मिले जब हम तुम’, ‘झांसी की रानी’ और ‘बालिका वधू’ में नजर आईं. उनका लीड रोल डेब्यू टीवी शो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ (Sapne Suhane Ladakpan Ke) से हुआ, जो सुपरहिट था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, इस शो से पहले उन्होंने करीब 500 ऑडिशन दिए थे. ऐसे में ये साफ है कि महिमा को सब थाली पर परोसा हुआ नहीं मिला. उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ में भी नजर आई हैं. इशके अलावा उन्होंने कई साउथ फिल्मों में काम किया है.


यह भी पढ़ें- Valentine's Day 2023: पति आदिल खान को वैलेंटाइन्स डे पर तोहफा देंगी राखी सावंत, कहा- 'सब खुश हो जाएंगे, थोड़ा इंतजार करिए'