Bigg Boss से बाहर हुईं सपना चौधरी ने खोला वाइल्ड कार्ड को लेकर ये बड़ा राज, देखें Video
ABP News Bureau | 28 Nov 2017 09:14 PM (IST)
बिग बॉस सीजन 11 में घर से बेघर हुई हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी अब बाहर आ गई हैं. जिसके बाद वो पहली बार फेसबुक लाइव के जरिए अपने फैंस से जुड़ीं.
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 11 में घर से बेघर हुई हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी अब बाहर आ गई हैं. घर से बाहर आने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर पहली बार सपना चौधरी फेसबुक पर लाइव चैट के जरिए अपने फैंस से जुड़ीं. फेसबुक लाइव पर आईं सपना ने सबसे पहले तो अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि लगातार 7 हफ्तों से नॉमिनेट होने के बाद भी आप लोगों के वोटों ने मुझे बचाया. सपना ने कहा कि ये एक ऐसा सपोर्ट है जिसके लिए मैं केवल अपने फैंस का शुक्रिया अदा कर सकती हूं. ये एक ऐसा चीज जिसे केवल लिया जा सकता है और कभी लौटाया नहीं जा सकता. इसी लाइव के दौरान सपना ने एक फैन के सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल उन्हें बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए कोई प्रस्ताव नहीं मिला है औऱ अगर उन्हें ऐसा कोई प्रस्ताव मिलता है तो वो इस्के बारे में अपने फैंस को जरूर बताएंगी. आपको बता दें इस रविवार को सपना घर से बेघर हुईं हैं.