Sapna Choudhary Transformation: अपने ठुमकों से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली डांसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस सपना चौधरी का हर कोई दीवाना है. फैंस हमेशा एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. सपना चौधरी ने बिग बॉस 11 में जाकर देशभर में लोकप्रियता हासिल की थी. भले ही एक्ट्रेस थोड़े समय के लिए इस रियलिटी शो का हिस्सा रही हों लेकिन इस शो में उन्होनें कम समय में ही काफी सुर्खियां बटोरी. खासकर इस शो में उनके इंडियन लुक्स को लोगों ने खूब सराहा. आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि सपना चौधरी ने प्रेग्नेंसी के बाद कैसे वेट लॉस करके अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया.



मां बनने के बाद सपना चौधरी का नया अवतार


हरियाणा की मशहूर सिंगर और डांसर सपना चौधरी का मां बनने के बाद काफी वजन बढ़ गया था. अब हाल ही में अभिनेत्री ने डिलीवरी के बाद अपने बढ़ते हुए वजन को लेकर खुलकर बात की है. एक इंटरव्यू में सपना ने बताया कि उनकी डिलीवरी ऑपरेशन से हुई थी, साथ ही बेबी के जन्म के बाद उनको एक और ऑपरेशन कराना पड़ा था, इसका नुकसान ये हुआ कि उनका वेट तेजी से बढ़ने लगा. सपना ने बताया कि प्रग्नेंसी के बाद उनका वजन 80 किलो तक पहुंच गया था. एक टाइम तो ऐसा था जब एक्ट्रेस खुद को आईने में देखकर एक्ट्रेस रोने लगती थीं.



फैट से फिट लुक में आईं नजर


एक्ट्रेस सपना चौधरी ने बताया कि अपने वजन को लेकर वह खुद भी काफी चिंता में थीं. लेकिन अपने करियर को देखते हुए उन्हें खुद को फिट रखना था. इसीलिए अभिनेत्री ने अपने वजन को कम करने की ठान ली. सपना ने बताया कि वजन कम करने के लिए उन्होनें देसी नुस्खा अपनाया. सपना चौधरी का नया लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अभिनेत्री अपने डांस के लिए ही नहीं बल्कि इन दिनों वह अपने बदले-बदले अंदाज को लेकर भी चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर सपना काफी एक्टिव रहती हैं. हर एक पोस्ट पर उनके लाखों में लाइक्स आते हैं. 



खासकर रियलिटी शो बिग बॉस सपना के लिए एक बड़ा मंच रहा है. बिग बॉस के एक्ट्रेस सपना चौधरी की जिंदगी काफी बदल गई है. उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हैरान रह गए.


यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT: बिग बॉस के घर में सनी लियोनी से क्यों मिलने गए थे महेश भट्ट? पूजा भट्ट ने किया खुलासा