एक्ट्रेस सपना चौधरी की डेब्यू मूवी 'दोस्ती के साइड इफेक्ट' सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है. सपना के फैंस पूरी दुनिया में हैं और वो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. सपना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए वीडियोज़ और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. सपना के फैंस उनके वीडियोज़ और गानों को काफी पंसद भी करते हैं और इसे शेयर भी करते हैं.
सपना चौधरी इन दिनों 'टिक टॉक' पर लगातार वीडियो बनाकर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपना एक वीडियो सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वो हिट कव्वाली 'वो एक भोली सी लड़की है जिसे में प्यार करता हूं' पर डांस कर रही हैं. उनका ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
सपना चौधरी ने इसके अलावा आइकॉनिक सॉन्ग 'कह दूं तुम्हें पर' भी एक वीडियो बनाया है. इस गाने में सपना अपनी दिलकश अदाएं दिखा रही हैं.
बता दें कि 'बिग बॉस 11' में बतौर कंटेस्टेंट पार्ट लेने वाली सपना चौधरी के वैसे तो सोशल मीडिया पर लाखों चाहने वाले हैं. लेकिन अब सपना ने 'दोस्ती के साइड इफेक्ट' से बी-टाउन में भी एंट्री कर ली है.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)कुल्फी कुमार बाजे वाला: 'ममता' के दामन पर लवली ने लगाया दाग!