Eid-e-Milad-Un-Nabi 2023: सना मकबूल हाल ही में उमराह के लिए मक्का मदीना गईं जो सऊदी अरब में स्थित है. ईद मिलाद उन नबी के खास दिन पर सना ने पैगंबर मुहम्मद का आशीर्वाद मांगा तो उन्हें ब्लैक बुर्का पहने देखा गया. एक्ट्रेस ने पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि वह पहली बार उमराह के लिए मक्का पहुंचीं हैं. 


मक्का में अपना पहला उमराह करने पहुंची सना मकबूल


फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11 फेम सना मकबूल ने हाल ही में सऊदी अरब में अपने पहले उमराह के लिए मक्का मदीना की अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर कीं. बता दें कि सना पहली बार उमरा के लिए मक्का गईं. फोटोज में एक्ट्रेस ब्लैक कलर का बुर्का पहने नजर आ रही हैं और पोज देते हुए सना मुस्कुरा रही हैं. 


 






ईद मिलाद उन नबी के दौरान वहां उमराह जाना सना के लिए काफी खास था क्योंकि यह वह दिन है जब पैगंबर मोहम्मद का जन्म हुआ था. उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा, 'पहली बात हमेशा खास होती है, उमराह मुबारक कहो माशाअल्लाह'. 


सना के पोस्ट पर फैन्स कर रहे हैं ऐसे रिएक्ट


सना की पोस्ट पर अदा खान ने लिखा, 'दुआ में याद रखना', और पूजा चोपड़ा ने लिखा, 'भगवान आपका भला करे'. फैन्स ने भी पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'सना मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, हमारे लिए भी दुआ करो, आप जाकर मक्के मदीने में', दूसरे ने लिखा, 'उमरा मुबारक', और एक यूजर ने कहा, "माशाअल्लाह माशाअल्लाह'.


बता दें कि सना मकबूल ने टीवी इंडस्ट्री में अपने काम से खास पहचान बनाई है. सना ने टीवी की दुनिया में एमटीवी के रियलिटी शो स्कूटी टीन डीवा से रखा था. इसके बाद वह साल 2010 के दौरान सीरियल ईशान: सपनों को आवाज दे में नजर आईं. वहीं, कितनी मोहब्बत है 2, इस प्यार को क्या नाम दूं, अर्जुन, आदत से मजबूर, विष जैसे सीरियल में भी उन्होंने काफी नाम कमाया है. 


 


यह भी पढ़ें: Munmun Dutta Birthday: तारक मेहता के सेट पर बबीताजी ने इस स्टाइल में सेलिब्रेट किया बर्थडे, लिखा- 'मैं बिल्कुल अपनी फेवरेट हूं...'