Salman Khan To Vicky Kaushal: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों छोटे पर्दे के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में बिग बॉस सीजन 16 के शुक्रवार का वार एपिसोड में 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) स्टार कास्ट विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कियारा आडवाणी ने शिरकत की है. इस दौरान बिग बॉस के मंच पर सलमान ने कियारा और विक्की के साथ जमकर मस्ती की. साथ ही सलमान ने विक्की के सामने कहा है कि लड़की ने मुझे ड्रॉप जरूर किया है.
सलमान खान ने विक्की कौशल के सामने किया ये खुलासा
हिंदी सिनेमा के कलाकार विक्की कौशल और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' के प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो बिग बॉस 16 के मंच पर पहुंचे. इस दौरान सलमान ने इन दोनों के साथ मिलकर जमकर मौज मस्ती. इस मौके का एक खास वीडियो कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान विक्की कौशल और कियारा आडवाणी के साथ एक मजेदार गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद विक्की कौशल सलमान से कहते हैं कि 'सर क्या आप कभी किसी लड़की ने कोई पिक अप लाइन मारी है या नहीं.'
इस पर सलमान खान मजाकिया अंदाज में ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'पिक अप लाइन को तो पता नहीं लेकिन लड़की ने ड्रॉप जरूर किया है.' सलमान के इस जवाब के बाद विक्की कौशल और कियारा आडवाणी जोरों से हंस देते हैं. हालांकि सलमान खान यहां किस लड़की के बारे में बात कर रहे हैं, ये तो सिर्फ वही जानते हैं.
इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ा सलमान खान
फिल्मों के अलावा सलमान खान (Salman Khan) अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा का विषय बनते हैं. करियर के शुरुआती दौर से ही सलमान की लव लाइफ काफी लाइमलाइट में रही हैं. मालूम हो कि संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और लूलिया वंतूर जैसी तमाम एक्ट्रेस के साथ सलमान खान का नाम जुड़ चुका है.