Bigg Boss 17 Grand Finale: बिग बॉस 17 तय समय 15 हफ्ते के बाद खत्म हो जाएगा. इस बार इसे कोई एक्सटेंशन नहीं मिल रहा है. पिछले कुछ सालों में बिग बॉस 13 और बिग बॉस 16 ऐसे सीजन रहे जो बेहतरीन टीआरपी के कारण पांच हफ्ते आगे बढ़ गए. इस सीज़न की शुरुआत अच्छी रही लेकिन कई कारणों से फ्लॉप हो गया.

सलमान खान के शो को नहीं मिला एक्सटेंशन? अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी 2024 को होगा. इसी दिन मुनव्वर फारुकी का जन्मदिन भी है. कई लोगों का मानना ​​है कि ट्रॉफी उन्हीं की होगी. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह बिग बॉस 17 के टॉप फाइव में जगह बनाएंगे.

इन मुद्दों के कारण बिग बॉस 17 को हुआ नुकसान?

इस शो के एक्सटेंशन की खबर को सुनकर फैंस का भी रिएक्शन सामने आया है. इस सीजन की शुरुआत खराब रही. फैंस ने ये भी कहा कि वे इस बात से निराश हैं कि पूरा सीजन कैसा रहा. उन्हें लगा कि खानजादी, सना रईस खान और तहलका भाई जैसे प्रतियोगी घर में रहने के लायक हैं.

इस सीजन में नील भट्ट, अनुराग डोभाल, रिंकू धवन जैसे कुछ बड़े नामों ने कोई गोली नहीं चलाई. इसके अलावा लोगों को लगा कि इस सीजन में कुछ भी अलग नहीं था. इस खबर को सुनकर एक यूजर ने लिखा- 'फालतू शो है इसे जल्द से जल्द बंद कर दो'. दूसरे यूजर ने कहा- 'सुपर फ्लॉप कंटेस्टेंट्स'.

 

 

यह भी पढ़ें: मॉडलिंग डेज में इस बी टाउन हसीना को अपना आइडल मानती थीं Katrina Kaif, मैरी क्रिसमस एक्ट्रेस बोलीं- उन्हें देखकर ही बनी थीं मॉडल