Alia Bhatt RRR Promotion: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस (Bigg Boss 15) में इस वीकेंड साउथ के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिल्म RRR का प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं. बिग बॉस के मंच पर जब इतने बड़े सितारे एकसाथ इकट्ठा होंगे तो जमकर धमाल मस्ती तो होगी ही, साथ ही डांस का भी जबर्दस्त तड़का देखने को मिलेगा. सलमान खान (Salman Khan Weekend Ka Vaar), 'RRR' फिल्म के दोनों बड़े स्टार्स 'नाचो' गाने (Nacho Song) पर ताल मिलाते दिखाई देंगे. इस एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर (Jr Ntr And Ram Charan Film) के साथ नाचते हुए उनके पसीने छूट जाते हैं. 


बिग बॉस वीकेंड का वार एपिसोड का जो प्रोमो सामने आया है उसमें सलमान खान (Salman Khan Dance), राम चरण, आलिया भट्ट (Alia Bhatt Film) और जूनियर एनटीआर चारों मिलकर नाचो गाने के शानदार हुक स्टेप दोहराते हैं. तभी सलमान खान बीच में रुक जाते हैं और मस्ती में रोते हुए कहते हैं, रुक जाओ..अब नहीं... जिसे सुनकर सब हंसने लगते हैं. सलमान आलिया से कहते हैं मैं तुमसे प्रॉमिस करता हूं कि एक दिन मैं भी इन दोनों की तरह तुम्हें नाचके दिखाउंगा, लेकिन जूनियर एनटीआर कहते सर एक दिन नहीं आपको आज ही कहना है. फिर तीनों मिलकर सलमान को ये हुक स्टेप सिखाते हैं, जिसके बाद सलमान बड़ी आसानी से उन पर नाचते हुए दिखते हैं.



इसके साथ इस एपिसोड की एक और झलक सामने दिखाई दी है, जिसमें आलिया तेलगू में फिल्म का डायलॉग बोलती हैं और सलमान भी उसका जवाब तेलगू में ही देते हैं. 


https://www.instagram.com/p/CX5Q0BdlEkG/


कुल मिलाकर वीकेंड का वार में घरवालों की क्लास तो लगेगी ही, लेकिन दर्शकों के लिए मनोरंजन का पूरा इंतजाम किया गया है. हर बार की तरह ये वीकेंड का वार भी बेहद मजेदार होगा.