Bigg Boss 17: बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद अब बिग बॉस 17 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. इस बार भी शो को सलमान खान होस्ट करेंगे. शो को लेकर नए-नए अपडेट्स आ रहे हैं. शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे, क्या थीम होगी, इस सब को लेकर अपडेट्स आ रहे हैं.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो में सिंगल वर्सेज कपल्स थीम होने वाली है. अब शो को लेकर नई अपडेट भी सामने आई है. बॉलीवुड लाइफ ने सोर्स के हवाले से लिखा कि इस बार का फॉर्मेट थोड़ा चेंज होने वाला है.


इस बार चेंज होगा फॉर्मेट


पहले खबरें थी कि मेकर्स घर के अंदर सीनियर्स लेकर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि, अब खबरें हैं कि सीनियर्स नहीं बल्कि सेलिब्रिटी मेंटर्स को घर के अंदर लाया जाएगा. मेंटर्स हर हफ्ते कंटेस्टेंट को ज्वॉइन करेंगे. ये मेंटर्स घर में कंटेस्टेंट्स को गाइड करेंगे. ऑडियंस रिएक्शन के बारे में, घर के बाहर और अंदर इमेज को लेकर समझाएंगे. साथ ही मेंटर्स कंटेस्टेंट्स को बताएंगे कि उनका असली दोस्त कौन है, उनके फेवर में क्या है और क्या नहीं है.  


बिग बॉस 14 मे सीनियर्स वाला फॉर्मेट काफी हिट हुआ था. हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने सीनियर्स के तौर पर घर में एंट्री ली थी. 
 


चर्चा में रहा था बिग बॉस ओटीटी 2


बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 भी जबरदस्त हिट रहा था. फैंस ने शो को काफी पसंद किया था. शो में एल्विश यादव ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. उन्होंने अपनी एंट्री से धमाल मचा दिया था और फिर ऑडियंस को एंटरटेन कर बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर भी बने. यूट्यूबर अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी फर्स्ट और सेकंड रनरअप थे.


ये भी पढ़ें- Ananya Panday ने Liger के फ्लॉप होने पर दिया रिएक्शन, कहा- 'इससे बेहतर और क्या किया जा सकता है, ये जानना जरूरी'