BIGG BOSS 13: लॉन्च पर भड़के सलमान खान, फोटोग्राफर से बोले- चाहो तो मुझे बैन कर दो
BIGG BOSS 13: अंधेरी मेट्रो स्टेशन पर 'बिग बॉस 13' के लॉन्चिंग इवेंट के दौरान सलमान खान एक फोटोग्राफर पर बुरी तरह भड़के दिखाई दिए. इस दौरान सलमान ने फोटोग्राफर से यहां तक कह दिया कि वो चहाते हैं तो उन्हें बैन भी करा दें.

BIGG BOSS 13: सोमवार को मुंबई के अंधेरी मेट्रो स्टेशन पर 'बिग बॉस 13' का ग्रैंड लॉन्चिंग इवेंट रखा गया. इस दौरान सलमान खान ने मेट्रे से आए और नासिक डोल की बीट पर जबरदस्त डांस किया. इस इवेंट में सलमान खान की यहां मौजूद एक फोटोग्राफर के साथ सीरीयस बहस भी हो गई और दबंग खान इस फोटोग्राफर पर काफी भड़के दिखाई दिए. इतना ही नहीं सलमान खान ने इस फोटोग्राफर से यहां तक कह दिया कि वो चहाते हैं तो उन्हें बैन भी करा दें.
इस दौरान सलमान काफी गुस्से में दिखाई दिए और इस फोटोग्राफर पर आरोप लगाते हुए बोले कि ये फोटोग्राफर उनके काफी इवेंट को खराब कर देता है. इसके साथ ही सलमान खान ने बाकि के फोटोग्राफर्स से इस मामले में कुछ करने के लिए भी कहा.
आपको बता दें कि इस दौरान सलमना खान काफी कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे थे. लॉन्चिंग इवेंट पर सलमान खान के साथ अर्जुन बिजलानी, सना खान और पूजा बनर्जी भी मौजूद थीं.
View this post on Instagram#SalmanKhan today at a meteo train shed to launch #bigboss #viralbhayani @viralbhayani
इसके साथ ही बताते चलें कि मशहूर रिएलटी शो ‘बिग बॉस’ के 13वें सीजन के लिए तैयार किया गया घर इको-फ्रेंडली होगा. इस घर का निर्माण 18,500 वर्ग फुट में किया जाएगा. ‘आर्ट डायरेक्टर’ और फिल्मकार उमंग कुमार ने नए घर को डिजाइन किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















